Rampur: पत्नी के नाराज होकर मायके जाने पर पति ने उठाया ऐसा कदम कि, बीवी को हो रहा अफसोस, उजड़ गया सुहाग
Rampur Latest News In Hindi Today पत्नी के मायका जाने के बाद उसे लेने के लिए पति वहां गया था। लेकिन पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया था। ट्रेन से कटने की खबर पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। स्वजन घटनास्थल पहुंचे और शव के समीप बैठकर विलाप करने लगे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जागरण संवाददाता, रामपुर। पत्नी के नाराज होकर मायके चले जाने पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजन को खबर दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। युवक उसे मनाने गया, लेकिन वह ससुराल आने के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
रविवार की सुबह आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि नगर से सटे मुहल्ला वशीर नगर और मेहंदी नगर के बीच रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत अवस्था में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।
आधार कार्ड से शिनाख्त
पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली। जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त एमी गांव निवासी 31 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई। मृतक के चाचा रामपाल ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा जिला बरेली स्थित थाना मीरगंज के दुनका स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसका पत्नी से घरेलू कलह चल रहा था। जिसके चलते उसकी पत्नी नाराज होकर बच्चों के साथ मायके चली गई थी। भतीजा कई बार पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया। लेकिन उसकी पत्नी साथ आने के लिए तैयार नहीं हुई। जिससे आहत होकर आज उनके भतीजे ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ेंः Agra: बहू के इस शाैक ने घर में कराई लड़ाई, नाराज होकर मायके गई पत्नी ने कहा- 'सास नहीं रहेगी साथ तब बनेगी बात'
मृतक अपने पीछे पत्नी सीमा, सात वर्षीय पुत्री राधिका, पांच वर्षीय पुत्र आयुष और ढाई वर्षीय पुत्री मुन्नी को छोड़ गया है। कोतवाल धनंजय कुमार ने बताया कि स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।