Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather News: सावधान! बरेली मंडल सहित 41 जिलों में हीट वेब का येलो अलर्ट, दो डिग्री तापमान और बढ़ने से पड़ेगी भीषण गर्मी

    Updated: Sun, 26 May 2024 11:39 AM (IST)

    Bareilly Weather News शनिवार को बरेली में अधिकतम तापमान 41.7 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को इसके करीब एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना हैं। यूपी में गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। तापमान की बढ़ोत्तरी से रात का चैन भी छिन रहा है। अभी बारिश की संभावनाएं नहीं हैं। नौतपा के दिनों में गर्मी और सितम ढाएगी।

    Hero Image
    Bareilly मंडल समेत 41 जिलों में आज से हीट वेब का येलो अलर्ट

    जागरण संवाददाता, बरेली। मंडल समेत प्रदेश के 41 जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप रविवार से शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने सभी जिलों में हीट वेब चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अनुमान हैं कि तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी का दंश झेलना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग की ओर से शनिवार को अलर्ट जारी किया गया। जिसमें 14 जिलों में हीट वेब का आरेंज अलर्ट, बरेली मंडल समेत 41 जिलों में येलो अलर्ट और केवल 20 जिलों में कोई अलर्ट नहीं हैं। मौसम विज्ञानी बताते हैं कि पूरवा हवा शांत होने की वजह से अचानक से तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत होने की पूरी संभावना हैं।

    तेज धूप में लू से बचने की जरूरत

    मौसम विभाग के अनुसार, हीट वेब में सामान्य लोगों के लिए गर्मी सहनीय हो सकती है। लेकिन, छोटे बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के बीमार होने की संभावना हैं। इसी के साथ जो लोग तेज धूप में काम करते हैं, उन्हें लू लग सकती है। इसलिए उन्हें सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसी के साथ जानवरों और फसलों पर भी यह लू प्रभाव डाल सकती है।

    Read Also: Agra: बहू के इस शाैक ने घर में कराई लड़ाई, नाराज होकर मायके गई पत्नी ने कहा- 'सास नहीं रहेगी साथ तब बनेगी बात'

    हीट वेब से बचने को क्या करें?

    • अलर्ट वाले दिनों में लोग दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें
    • हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें
    • धूप में जाते वक्त सिर को टोपी, छतरी या किसी कपड़े से ढकें
    • डिहाइड्रेशन से बचने को तरल पदार्थ पीते रहें
    • खुद को हाइड्रेट रखने को ओआरएस, लस्सी, चावल का पानी, नीबू पानी, छाछ आदि पीएं
    • फसलों में हल्की सिंचाई करते रहें
    • दोपहर के समय जानवरों को चराने से भी बचें

    ये भी पढ़ेंः Ganga Water Label: गंगा में अचानक से जलस्तर बढ़ने से अमरोहा के गांवों में अलर्ट, हरिद्वार से छोड़ा 20 हजार क्यूसेक पानी