Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: बहू के इस शाैक ने घर में कराई लड़ाई, नाराज होकर मायके गई पत्नी ने कहा- 'सास नहीं रहेगी साथ तब बनेगी बात'

    Updated: Sun, 26 May 2024 11:19 AM (IST)

    Agra News Today Update 60 रंगों की नेलपॉलिश बहू के पास है पर सास इस्तेमाल नहीं कर सकती। एक दिन सास ने नेलपॉलिश लगा ली तो घर में झगड़ा हो गया। बहू ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी। काउंसलिंग के दौरान सास पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बहू ने पति से साथ रहने से मना कर दिया।

    Hero Image
    Agra News: नेलपॉलिश ने कराई सास और बहू में लड़ाई।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पत्नी को नेलपॉलिश लगाने का शौक था। पति साठ तरह की नेलपॉलिश लेकर आया।एक दिन सास ने एक नेलपॉलिश इस्तेमाल कर ली तो बहू को बुरा लग गया। विवाद के बाद मायके चली गई। 

    परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को सुनवाई के दौरान दंपतियों के विवाद को सुलझाकर परिवार टूटने से बचाने के प्रयास किए गए।

    तीन साल पहले की थी शादी

    रकाबगंज के रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी शादी 2021 में शाहगंज की युवती से हुई थी। पत्नी को नेलपॉलिश लगाने का बहुत शौक है। उसकी जिद पर साठ तरह की नेलपॉलिश लाकर दे चुका हूं। एक ब्रांड खत्म होते ही तत्काल खरीद कर देता हूं। एक दिन मां ने जरूरत पड़ने पर नेलपॉलिश इस्तेमाल कर ली। इसके बाद पत्नी ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। रोजाना विवाद होने के बाद पत्नी मायके चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः लोको पायलट ने 'हवाई जहाज' बना डाली गतिमान और मालवा एक्सप्रेस; अधिकारियों काे हिला डाला, अब हुई ये कार्रवाई

    ये भी पढ़ेंः Mathura: सुहागरात के बाद जेवर व नकदी लेकर फरार हुई उत्तराखंड की दुल्हन, तलाश में पहुंचा पति तो कर दिया दुष्कर्म का केस

    सास का घर रहना बहू को मंजूर नहीं

    परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पत्नी साथ रहने को तैयार है पर सास का घर रहना उसे मंजूर नहीं हुआ। पत्नी का कहना है कि सास शादी के बाद से ही छोटी -छोटी बातों पर झगड़ा करती है।दोनों को अगली तिथि पर स्वजन के साथ आने को कहा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner