Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो कोबरा समेत 10 सांप निकले... एक कोठरी से सांपों के रेस्क्यू को पहुंची वन विभाग की टीम ​निकालते हुई हैरान

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 10:21 AM (IST)

    रामपुर के अलीनगर जनूबी गांव में एक बंद कोठरी से वन विभाग की टीम ने 10 सांपों को सुरक्षित निकाला। इनमें से दो कोबरा थे। सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। मजदूर जब काम करने पहुंचे तो एक के बाद एक सांप देखकर हैरान रह गए। ये कोठरी लंबे समय से बंद थी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। प्रॉपर्टी डीलर के घर के पास बंद कोठरी में सांपों ने अपना डेरा जमा लिया। कोठरी की मरम्मत के दौरान सांप देख प्रॉपर्टी डीलर ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो वहां छह-छह फुट लंबे सांपों को देख चौंक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांप वहां बिल बनाकर रह रहे थे। टीम ने उन्हें निकालना शुरू किया। एक-एक कर 10 सांप निकले। इनमें दो कोबरा थे। वन विभाग की टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित निकाला और जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

    एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने का मामला सिविल लाइंस क्षेत्र के ग्राम अलीनगर जनूबी मढ़ैयान बल्लू रोड का है। गांव में रहने वाले मोहम्मद हसनैन पाशा प्रॉपर्टी डीलर हैं। गांव में उनका फॉर्म हाउस है, जहां वह परिवार के साथ रहते हैं।

    कोठरी से सांप पकड़ता वन विभाग का कर्मी।

    कोठरी की मरम्मत के लिए लगाए थे मजदूर

    फॉर्म हाउस के बराबर में उनकी एक कोठरी बनी है, जो बंद रहती थी। दो दिन पहले उन्होंने कोठरी की मरम्मत के लिए मजदूर लगाए थे। कोठरी में फर्श डालने के लिए मजदूर खोदाई करने लगे। इस दौरान वहां मिट्टी हटाने पर एक सांप नजर आया।

    वन विभाग के कर्मचारियों को दी थी सांप की सूचना

    प्रॉपर्टी डीलर ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर वन विभाग के कर्मचारी सजन बहादुर सिंह टीम के साथ पहुंच गए और सांप को पकड़ लाए। शुक्रवार को कोठरी में काम कर रहे मजदूरों को फिर मिट्टी हटाने पर दो सांप नजर आए। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर को बताया। प्रॉपर्टी डीलर ने फिर वन विभाग को जानकारी दी।

    कोठरी से सांप पकड़ता कर्मी।

    दोबारा पहुंची टीम तो निकले एक के बाद दस सांप

    वन विभाग की टीम दोबारा गांव पहुंची। टीम द्वारा मिट्टी हटाने पर वहां कई सांप दिखाई दिए। एक-एक कर सांपों को निकालना शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई। टीम ने सांपों को निकालकर प्लास्टिक के डिब्बों और कट्टों में सुरक्षित रख दिया।

    वन अधिकारी बोले, कुल दस सांप मिले, दो कोबरा प्रजाति के थे

    जिला वन अधिकारी प्रणव जैन ने बताया कि कुल 10 सांप वहां मिले, जिसमें दो कोबरा प्रजाति के थे। सभी को सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया है। उनका कहना है कि कोठरी लंबे समय से बंद थी। सुरक्षित स्थान देख वहां सांपों ने घर बना लिया होगा।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: अनिरुद्ध कुमार पांडे नहीं हूं... कानपुर अब धोखा, आखिर क्यों संत प्रेमानंद ने कही ये बात

    ये भी पढ़ेंः बैंड, नफीरी और शहनाई की धुनों पर झूमे बराती... ठाकुर संग ब्याह रचा दिव्यांग से 'दिव्य' हुई शीतल; वृंदावन में अनूठी शादी