Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे बाल और बंधी चाेटी... सवा सोलह महीने बाद जेल से घर आए अब्दुल्ला तो समर्थकों ने किया स्वागत, बीजेपी MLA ने कही ये बात

    Rampur News समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम करीब 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। उनके रिहा होने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा सुनाई गई थी। वह 18 अक्टूबर 2023 से जेल में बंद थे। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने काफिले में शामिल गाड़ियों की जांच की बात की है।

    By Mohd Muslemeen Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 26 Feb 2025 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    Rampur News: जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचने पर अब्दुल्ला आजम खां का स्वागत करते सपा कार्यकर्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम सवा सोलह माह बाद जेल से बाहर आ गए। वह मंगलवार शाम काफिले के साथ रामपुर पहुंचे। उनके घर के पास जमा लोगों ने उनका स्वागत किया। बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा, कि गाड़ियों की जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा होने के बाद 18 अक्टूबर 2023 को उन्हें अदालत ने जेल भेज दिया था। इसके बाद 22 अक्टूबर को उन्हें हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। तब से ही वह जेल में थे।

    मुरादाबाद की सांसद रूचि वीरा सहित सपा समर्थक मौजूद

    एक सप्ताह पहले शत्रु संपत्ति के मामले में भी उनकी जमानत मंजूर हो गई थी। इसके बाद जमानती पेश किए गए, जिनकी तस्दीक कराई गई। अदालत ने सोमवार को 42 मामलो में रिहाई के लिए उनका परवाना जारी कर दिया था। मंगलवार दोपहर उन्हें हरदोई जेल से रिहा कर दिया गया। इसके बाद वह काफिले के साथ यहां पहुंचे। मुरादाबाद की सांसद रूचि वीरा समेत सपा के कई नेता उनके साथ थे। घर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने स्वागत करने के साथ ही उनकी गाड़ी पर फूल बरसाए और अब्दुल्ला जिंदाबाद के नारे लगाए।

    अलग दिखा लुक, मीडिया से नहीं बोले कुछ

    इस दौरान उनका हेटर स्टाइल चेंज नजर आया। लंबे बाल और चोटी बंधी हुई थी। मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ नहीं बोले। बार-बार सवाल करने पर सिर्फ इतना ही कहा। अप चार बार पूछें या 40 बार, आज कुछ नहीं कहेंगे।

    काफिले में अपराधियों की गाड़ियां

    शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा है कि अब्दुल्ला आजम के काफिले में माफियाओं और अपराधियों की गाड़ियां शामिल हैं। इसकी जांच कराई जाएगी। वह गाड़ियों के लंबे चौड़े काफिले के साथ रामपुर आ रहे हैं। इस पर मुकदमे के वादी व शहर विधायक आकाश सक्सेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला आजम को अभी जमानत मिली है। बरी नहीं हुए हैं।

    शहर विधायक आकाश सक्सेना।

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2025: 'मशहूर गुलाटी' के संग रंग दे तू मोहे गेरुआ... पर गूंजे दर्शकों के ठहाके, मिमिक्री ने खूब हंसाया

    जांच होगी कितनी अपराधियों की गाड़ियां

    आकाश सक्सेना ने कहा, कि हमारी पैरवी मजबूती से जारी रहेगी। गाड़ियों के काफिले के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी कि उनके काफिले में कितनी गाड़ियां अपराधियों और माफिया की हैं। क्योंकि उनके पिता आजम खां पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि उनके संबंध दाऊद इब्राहीम जैसे माफिया से हैं।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: अमिताभ बच्चन के हमशक्ल संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे, देखकर चौंके संत बोले- हूबहु वही चेहरा