Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saint Premanand: अमिताभ बच्चन के हमशक्ल संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे, देखकर चौंके संत बोले- हूबहु वही चेहरा

    Saint Premanand बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल ने वृंदावन में संत प्रेमानंद से मुलाकात की। पेडवाल की हूबहू अमिताभ बच्चन जैसी शक्ल देखकर संत प्रेमानंद भी चौंक गए। पेडवाल ने संत प्रेमानंद को कोविडकाल में किए अपने कार्यों के बारे में बताया। संत प्रेमानंद ने पेडवाल की सेवा भावना की सराहना की और उन्हें नाम जप के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    श्रीराधा केलिकुंज में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल। - फोटो: इंटरनेट मीडिया से।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। फिल्मी दुनिया में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल इन दिनों वृंदावन प्रवास पर हैं। पेडवाल मंगलवार सुबह संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे। पेडवाल जैसे ही श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे तो पहले से मौजूद अनुयायी भौचक रह गए। उन्हें लगा अमिताभ बच्चन खुद संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने को आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेडवाल संत प्रेमानंद के सामने पहुंचे तो खुद संत प्रेमानंद भी चौंक पड़े। जब अनुयायियों ने बताया वे अमिताभ बच्चन नहीं उनके हमशक्ल और मिमिक्री एक्टर हैं, तो बोले हूबहु फिल्मस्टार अमिताभ बच्चन जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। संत प्रेमानंद ने कहा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ा काम है। आप जो काम कर रहे हैं, वह बड़ी सेवा है।

    संत प्रेमानंद को कोविडकाल में किए कार्यों की जानकारी दी

    श्रीराधा केलिकुंज में मंगलवार की सुबह संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे मिमिक्री अभिनेता व अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल ने संत प्रेमानंद को कोविडकाल में किए उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी। बोले कोविडकाल में जब लोग हतोत्साहित हो रहे थे और चारों ओर भय का माहौल बना हुआ था। तब वह लोगों का मनोरंजन कर उन्हें मोटिवेट करते थे। ताकि लोगों के अंदर की इच्छाएं जागृत हों। इसके बाद से ही वे इस काम में जुटे हैं। अमिताभ बच्चन का हमशक्ल होने का लाभ मिला, कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

    वृंदावन के संत हैं संत प्रेमानंद महाराज। फाइल।

    संत प्रेमानंद ने कहा, लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ी बात

    संत प्रेमानंद ने कहा आप जो कार्य कर रहे हैं। वह बहुत ही प्रसंसनीय है। क्योंकि आज के समय में दूसरों के प्रति जागृत होना, उन्हें हंसना तथा उनके चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ी बात है। जो दूसरों के लिए जीवन जीता है, वही सेवा का पत्र होता है। 

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: कैसे लगे पढ़ाई में मन ? एक विद्यार्थी के सवाल का संत प्रेमानंद ने दिया सरल जवाब

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: अनिरुद्ध कुमार पांडे नहीं हूं... कानपुर अब धोखा, आखिर क्यों संत प्रेमानंद ने कही ये बात

    रमणरेती मार्ग पर है संत प्रेमानंद महाराज का आश्रम

    श्रीहित प्रेमानंद महाराज का आश्रम राधा निकुंज वृंदावन के रमणरेती मार्ग पर है। उनके देश भर में लाखों की संख्या में अनुयायी हैं। करीब दो दशक से उनकी दोनों किडनी खराब हैं, उनकी नियमित डायलिसिस होती है। क्रिकेटर विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आ चुके हैं। हाल ही में संत प्रेमानंद से मिलने पहुंची अनुष्का ने भक्ति का मार्ग पूछा था। संत प्रेमानंद से मिलने हर दिन भक्त पहुंचते हैं।