Raebareli: बच्ची का अपहरण करके भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाया, मासूम को चलती कार से फेंका; हालत गंभीर
सुनील कुमार की बेटी रिया गांव में ही सड़क किनारे जन्माष्टमी का कार्यक्रम देख रही थी। इसी बीच अपहरण कर्ताओं ने रिया को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और सलोन की ओर भागने लगे। इस दौरान कृष्ण जन्मोत्सव देखने गए कुछ लोगों ने लड़की को कार में बैठकर ले जाते हुए देखा तो पीछा करने लगे। खुद को घिरा देख अपहरणकर्ताओं ने चलती कार से मासूम को फेंक दिया।
संवादसूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली): रसूलपुर गांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। बुधवार की रात गांव निवासी सुनील कुमार की आठ वर्षीय पुत्री रिया जन्मोत्सव देखने गई थी। पहले से घात लगाए बेलगाम अपराधियों ने चार पहिया वाहन से मासूम को लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों के पीछा करने पर अपने को घिरा देख अपहरणकर्ता सड़क पर बच्ची को फेंक मौके से भाग निकले। जिला अस्पताल में मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।
उक्त गांव निवासी सुनील कुमार की मासूम बेटी रिया पड़ोसी बच्चों के साथ गांव में ही सड़क किनारे जन्माष्टमी का कार्यक्रम देख रही थी। इसी बीच अपहरण कर्ताओं ने रिया को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और सलोन की ओर भागने लगे। इसी बीच कृष्ण जन्मोत्सव देखने गए कुछ लोगों ने लड़की को कार में बैठकर ले जाते हुए देखा।
ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया गया और दूरभाष पर उमरन कस्बे के कुछ परिचित लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा दोनों ओर से कार को घेरने का का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें: ऊंचाहार में ढाबे पर खाना खाने को लेकर कई राउंड फायर से मचा हड़कंप, पिकप चालक घायल
इसी बीच अपने को घिरा देख अपहरण कर्ताओं ने पटेरवा चौराहा के पास चलती कार से मासूम बच्ची को सड़क पर फेंक दिया और कार लेकर सलोन की ओर भाग निकले।
पीछा कर रहे ग्रामीणों ने सड़क पर पड़ी लहूलुहान बच्ची को सीएचसी पहुंचाया। थोड़ी ही देर बाद स्वजन अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।