Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: रायबरेली के ऊंचाहार में ढाबे पर खाना खाने को लेकर कई राउंड फायर‍ से मचा हड़कंप, पिकप चालक घायल

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 10:37 AM (IST)

    Raebareli News ऊंचाहार के वाटिका ढाबा में बुधवार देर रात खाना खाने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने स्थानीय युवकों के साथ म‍िलकर ढाबे पर फायर‍िंग कर दी। ज‍िसमें प‍िकप चालक को गोली लग गई। ढाबा माल‍िक ने घायल चालक को अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे ज‍िला अस्‍पताल रेफर कर द‍िया गया।

    Hero Image
    Raebareli News: रायबरेली में ढाबे पर खाने को लेकर फायर‍िंग

    ऊंचाहार (रायबरेली), संवाद सूत्र। रामसांडा गांव के पास वाटिका ढाबा पर खाना खाते वक्त पिकप चालक व एक स्थानीय युवक से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद स्थानीय युवक ने अपने साथियों को बुलाकर तमंचे से कई राउंड फायर कर दिया। जिसमे पिकप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ढाबा मालिक द्वारा चालक को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ढाबा मालिक की तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार के मध्य रात ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग के रामसांडा गांव स्थित वाटिका ढाबा पर गोरखपुर जनपद के बक्शीपुर निवासी पिकप चालक संजय कुमार गुप्ता व शहजादहपुर निवासी टिंकू सिंह खाना खा रहे थे।

    किसी बात को लेकर दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी। कुछ देर बाद टिंकू सिंह ने फोन कर असलहा से लैस अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों को ढाबे पर बुला लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे एक गोली पिकप चालक संजय कुमार गुप्ता के बाएं पैर की जांघ में लग गई, और रक्त श्राव शुरू हो गया। ढाबा मालिक द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

    जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती हमलावर मौके से भाग निकले। ढाबा संचालक कुलदीप सिंह ने अपने साथियों के साथ घायल का चालक को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरूण कुमार नौहवार ने भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।

    घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि बाहर पुर निवासी कुलदीप सिंह की तहरीर पर शहजाद पुर पहाड़ी निवासी टिंकू सिंह व सैदली पुर निवासी रंजीत यादव समेत दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर रंजीत यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है।