Raebareli News: डंपर ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, दो घंटे दबे रहे दंपती; क्रेन से वाहन हटाने पर बची जान
हादसा रायबरेली में सिविल लाइंस चौराहे पर हुआ। गनीमत रही कि बस में यात्रियों की संख्या कम थी। यही वजह है कि डंपर के बस में टक्कर मारने के बाद बस तिरछी हो गई। जिससे ठेला लगाने वाले दंपती उसमें फंस गए। इस दौरान बस को क्रेन की सहायता से निकालकर दंपती को बचाया गया। इनके अलावा कई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। रायबरेली में बुधवार की सुबह सिविल लाइंस चौराहे पर रोडवेज बस में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस यात्रियों समेत 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। डंपर चालक को झपकी लगने के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आई है। हादसे की वजह से सिविल लाइंस चौराहे पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
ऐसे हुआ हादसा
सुबह करीब पांच बजे रोडवेज बस डीह की ओर से सिविल लाइंस चौराहे पहुंची, तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे डंपर ने चौराहे पर बस में टक्कर मार दी। उस वक्त बस में ज्यादा यात्री नहीं थे। टक्कर की वजह से बस तिरछी हो गई, जिसकी वजह से चौराहे पर ठेला लगाने वाले गोरा बाजार के हरदेव और उनकी पत्नी उर्मिला लगभग दो घंटे तक दबे रहे। क्रेन से बस को हटाया गया, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
इनके अलावा राही के राजेश यादव, राम जी पुरम के ब्रजेश बहादुर सिंह, तिलियाकोट के मनोज सिंह और सुनील, गोरा बाजार के हर्षित, बस्तेपुर के संगम लाल मिश्र, शिवपुर मध्य प्रदेश के राम नारायण, अटेहा प्रतापगढ़ के मनोज घायल हुए हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राम नारायण डंपर चालक है।
क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाने के लिए तीन क्रेन बुलानी पड़ी। इस दौरान घंटों आवागमन प्रभावित रहा। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि घायलों में अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।