Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में वंदे भारत में पथराव मामले में SP रेलवे ने की कार्रवाई, चौकी प्रभारी से छीना चार्ज, थानाध्यक्ष भी हटे

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 03:16 PM (IST)

    रायबरेली में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाओं के बाद जीआरपी में हड़कंप मच गया है। एसपी रेलवे ने लापरवाही बरतने पर ऊंचाहार चौकी प्रभारी किशन कुमार और रायबरेली थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को पद से हटा दिया है। जांच सीओ जीआरपी को सौंपी गई है। एसपी रोहित मिश्र ने ट्रेनों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है। रेलवे ट्रैकों पर गश्त बढ़ाई गई है।

    Hero Image
    वंदे भारत में पथराव मामले में एसपी रेलवे ने की कार्रवाई।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। जिले में ट्रेनों की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद जीआरपी महकमे में हड़कंप मच गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की लगातार घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी रेलवे ने सख्त कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत पर हुई पथराव की घटनाएं पहले से जीआरपी के थानाध्यक्ष द्वारा गांव गांव अभियान चलाया भले ही जा रहा था, लेकिन वंदे भारत में पत्थरबाजी के हुए घटनाओं के खुलासे करने में उनको कामयाबी न मिलने पर एसपी रोहित मिश्र के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

    उन मामलों की जिम्मेदारी तय करते हुए ऊंचाहार जीआरपी चौकी प्रभारी किशन कुमार से तत्काल प्रभाव से चार्ज छीन लिया गया है। उन्हें अब चारबाग जीआरपी थाने से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही रायबरेली थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को भी थानेदारी से हटाकर चौकी प्रभारी लम्भुआ के पद पर तैनात कर दिया गया है। इन अधिकारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच का जिम्मा सीओ जीआरपी को सौंपा गया है।

    एसपी रोहित मिश्र का कहना कि ट्रेनों की सुरक्षा में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि जीआरपी पीलीभीत थानाध्यक्ष सचिन कुमार को रायबरेली व चाराबाग थाना में तैनात उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मिश्र को ऊंचाहार जीआरपी चौकी प्रभारी बनाया गया है। कहा कि रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त गश्त भी बढ़ाई गई है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Ration Card E-KYC: राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर बड़ा अपडेट, 30 अप्रैल तक जरूर पूरा कर लें यह काम