Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आठ लोग घायल, बुजुर्ग की हालत नाजुक

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:59 AM (IST)

    रायबरेली के ऊंचाहार में पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट हुई जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहाँ एक बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवादसूत्र, जागरण, ऊंचाहार (रायबरेली)। पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्ष हाथों में लाठी-डंडे व लोहे की राड लेकर हमलावर हो गए। घटना में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। परिजन सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले आए। जहां बुजुर्ग की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला स्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर घटना की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरे पासिन मजरे मतरौली निवासी राजाराम व भागीरथ के परिवारों के मध्य काफी समय से विवाद चला आ रहा है। बताते हैं कि कुछ दिनों पूर्व भी दोनों परिवारों के मध्य विवाद हुआ था, जिसमें विपक्षियों ने राजाराम के भाई रामदेव ने मारपीट का केस दर्ज कराया था।

    इसी बात को लेकर गुरुवार की देर रात भागीरथ के परिवारिक जनों द्वारा गाली गलौज की जा रही है। राजाराम ने जब इस बात पर विरोध किया तो आरोप है कि लाठी-डंडों व लोहे की राड से लैस भागीरथ के परिवार के एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर घर में मौजूद लोगों को मारपीट लहूलुहान कर दिया।

    घटना में बुजुर्ग राजाराम तथा उनकी पत्नी सुमेरा, भाई रामदेव, बेटा इंद्रपाल, पोता अभिषेक, शिवम व पोती सोनाली तथा दूसरे पक्ष से भागीरथ का बेटा श्याम मोहन घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।

    यह भी पढ़ें- रायबरेली रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से लाए गए एचबीम स्लीपर लगाए जाएंगे, ट्रेन गति में सुधार होगा

    सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल बुजुर्ग राजाराम की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि राजाराम की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर बलवा व मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।