Raebareli Encounter: रायबरेली में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
रायबरेली में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश नाहर नट उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया। वह 10 मामलों में रायबरेली और एक मामले में उन्नाव से फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि वह गुरबक्शगंज इलाके में है जिसके बाद वाहन चेकिंग शुरू की गई। भागने की कोशिश में नाहर ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। जनपद में 10 व उन्नाव में एक मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में घायल आरोपित को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर गुरबक्शगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वानिकी मोड़ सिरसा घाट के पास पुलिस को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो आरोपित लालगंज के चैन का पुरवा मजरे कुंभडौरा निवासी नाहर नट उर्फ राहुल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी जतुवा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- VIP रेस्टोरेंट में खाना खाने बैठा युवक, प्लेट में देखी ऐसी चीज, उड़ गए होश; जमकर हुआ हंगामा
एएसपी ने बताया कि आरोपित नाहर नट पर जनपद के अलग अलग थानों में 18 व उन्नाव जनपद में दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 11 मुकदमों में आरोपित फरार चल रहा था। उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। मुठभेड़ के दौरान आरोपित के पास एक चोरी की बाइक व एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।