Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIP रेस्टोरेंट में खाना खाने बैठा युवक, प्लेट में देखी ऐसी चीज, उड़ गए होश; जमकर हुआ हंगामा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:04 PM (IST)

    रायबरेली के बटोही रेस्टोरेंट में खाना खाने गए युवकों के सलाद में कीड़ा निकलने से हंगामा हो गया। युवकों ने रेस्टोरेंट मालिक पर कार्रवाई की मांग की है। पहले भी इस रेस्टोरेंट में खाने में चूहा निकलने का मामला सामने आ चुका है जिसके बाद लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

    Hero Image
    बटोही रेस्टोरेंट में भोजन की थाली में निकला कीड़ा, लोगों में आक्रोश।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। बटोही नाम से जनपद के अलावा सलोन समेत कई स्थानों पर रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं। ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया हसन गांव स्थित बटोही रेस्टोरेंट में खाना खाने गए युवकों की थाली में परोसे गए सलाद में कीड़ा निकलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें युवकों द्वारा रेस्टोरेंट में हंगामा करते हुए मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से करते हुए रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    रविवार को गदागंज के पूरे पवारन निवासी विपिन सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ रायबरेली प्रयागराज राजमार्ग स्थित सवैया हसन गांव के पास बटोही रेस्टोरेंट में भोजन करने गए हुए थे। युवकों का आरोप है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों द्वारा उन्हें खाने की थाली के साथ सलाद परोसा गया।

    जिसमें मरा हुआ कीड़ा दिखाई दिया। यह देख युवकों का मन विचलित हो उठा और वह भड़क गए। युवकों ने मामले की शिकायत रेस्टोरेंट संचालक से की। रेस्टोरेंट संचालक ने पहले युवकों पर रोब दिखाते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया।

    इसी बीच युवकों द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना दे दी। इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक मान-मनौती करने में लगा गया। किसी ने थाली में पड़े हुए कीड़े की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इससे पूर्व भी रेस्टोरेंट पर जलपान में मरा हुआ चूहा निकलने का मामला आ चुका है।

    शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की थी। संचालक ने अपनी असर का इस्तेमाल कर चालाकी दिखाते हुए से इसे ढाबा का नाम देकर दूसरा लाइसेंस निर्गत करा लिया।

    इस बार भी भोजन में कीड़ा मिलने से क्षेत्र में रेस्टोरेंट के स्वच्छता और संचालन पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि असरदार व्यक्ति होने के चलते इन पर समुचित कार्रवाई नहीं होती। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा मिली भगत का आरोप लगाया जा रहा है।

    रेस्टोरेंट संचालक राम बाबू पटेल ने बताया है कि लगाए गए सभी आरोप निराधार है।एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, खाद्य सुरक्षा टीम के साथ जांच कर कर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    बटोही संचालक ने लगाए आरोप

    सवैया हसन स्थित बटोही रेस्टोरेंट संचालक रामबाबू पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम कुछ लोग रेस्टोरेंट में आए, जो नशे की हालत में होने के कारण कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने लगे। जिससे स्टाफ के बीच भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया।

    पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। कोतवाल ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है, घटना की जांच कराई जा रही है।