Raebareli Accident: गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकराई कार, महाकुंभ जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत; पांच घायल
Raebareli Accident उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार की सुबह एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। ये लोग महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। यूपी के रायबरेली में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। भीषण हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
लखनऊ के तेलीबाग निवासी आशीष त्रिवेदी, दिपेंद्र सिंह, माया, रजनी, शुभम, अनुज, ललिता, कविता, प्रभा देवी मंगलवार की सुबह अपनी कार से गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंशीगंज स्थित एक रेस्टोरेंट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
चार लोगों की मौत, पांच घायल
घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी श्रद्धालुओं को कार से बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने आशीष, दिपेंद्र, माया व रजनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम, अनुज, ललिता, कविता व प्रभा देवी का उपचार किया जा रहा है।
ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष का कहना है कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
अलग-अलग हादसों में हुई थी चार की मौत
रायबरेली में बीते सोमवार को सड़क हादसों में युवक समेत चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि युवती समेत सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के सीएचसी भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।