यूपी के देवरिया में बड़ा हादसा, बर्थडे मनाकर घर जा रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
देवरिया में सोमवार की रात एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोस्त का बर्थडे मनाकर चारों युवक बाइक से घर जा रहे थे। महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर हाइवे के समीप यादव होटल के पास युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार की रात एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोस्त का बर्थडे मनाकर चारों युवक बाइक से घर जा रहे थे। महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर हाइवे के समीप यादव होटल के पास युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
देवरिया जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अंकित गौड़ पुत्र नारायण गौड़ अपने दोस्त कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर के रहने वाले 20 वर्षीय पिंटू गोड़ पुत्र रणजीत गौड़, कसया थाना क्षेत्र के भैसहा खास के रहने वाले 22 वर्षीय अतुल सिंह पुत्र विनोद सिंह और हाटा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा उपाध्याय के रहने वाले 22 वर्षीय नितेश सिंह पुत्र नंदलाल सिंह के साथ सोमवार की देर शाम को जन्मदिन मनाने देवरिया मुख्यालय आए थे।
चारों दोस्तों की मौके पर मौत
देर रात को अंकित तीनों दोस्तों को छोड़ने बाइक से हाटा जा रहा था। चारों अभी हेतिमपुर कसया मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर महुआडीह पुलिस मौके पहुंची।
तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर होमगार्ड की मौत
गोरखपुर में गोलघर काली मंदिर के पास रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान कर उसे कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश चल रही है।
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पंडितपुर छपरा निवासी श्रीकेश सिंह शहर में रहकर होमगार्ड की ड्यूटी करते थे, रविवार सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। सुबह करीब 7:30 बजे जब वह गोलघर काली मंदिर के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक (नंबर UP 53 FT 5215) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक चालक वाहन लेकर हुआ फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि श्रीकेश सिंह को सिर में गंभीर चोटें आईं। टक्कर के बाद ट्रक चालक उन्हें कुचलते हुए वाहन लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर ही श्रीकेश सिंह ने दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।