Deoria News: देवरिया में हत्या से सनसनी, गुस्से में हैवान बना बेटा, मां को उतारा मौत के घाट
देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। मामूली बात पर हुए विवाद के बाद बेटे ने धारदार हथियार से मां के सिर पर वार कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। नशेड़ी बेटे ने नशा करने से रोकने पर शिक्षिका मां की बुधवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे चापड़ से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके शव को कंबल में लपेटकर छिपाने के बाद घर में ताला बंद कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी मौके से बरामद कर लिया। शिक्षिका कुशीनगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.मुंदर प्रसाद गुप्ता की पुत्रवधू थीं। एसपी विक्रांत वीर, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी व सीओ संजय रेड्डी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। देर रात आरोपित के पकड़े जाने की खबर है।
शहर के वार्ड नंबर 22 देवरिया खास पूर्वी के बरई टोला चौरसिया चौक की 45 वर्षीय अंजना जायसवाल पत्नी स्व.हरिश्चंद्र जायसवाल अपने 27 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ हिमांशु जायसवाल के साथ रहती थीं। वह मूलरूप से कुशीनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 सुबाष नगर की रहने वाली थीं। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप निजी स्कूल में शिक्षिका थीं।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, FIU के अलर्ट पर पकड़ा गया भिलाई का रहने वाला सरगना
मौके पर जुटी भीड़। जागरण
पुलिस के मुताबिक उनका बेटा दीपक नशे का आदी है। नशा करने से रोकने पर उससे उनका आए दिन विवाद होता था। उसने सुबह चापड़ से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। कमरे के भीतर कंबल में शव को लपेटकर छिपा दिया। मां के मोबाइल फोन से स्कूल को संदेश भेजा कि वह महाकुंभ नहाने प्रयागराज जा रही हैं, इसलिए स्कूल नहीं आएंगी। इसके बाद मोबाइल फोन स्वीच आफ हो गया।
स्कूल के लोगों ने मोबाइल फोन स्वीच आफ होने से बात नहीं होने पर शिक्षिका की मां प्रभावती देवी के मोबाइल फोन पर काल कर जानकारी ली। उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। प्रभावती ने पता लगाने के लिए रिश्तेदार को बेटी के घर भेजा तो बाहर से ताला बंद था।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में 1110 करोड़ रुपये से चुस्त-दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था, जल्द जारी होने वाला है टेंडर
अगल-बगल से जानकारी नहीं मिलने पर घर के भीतर झांका तो अलाव जल रहा था। घर से टंकी का पानी नीचे गिर रहा था। शक होने पर ताला तोड़कर लोग भीतर गए। कमरे में शव देखकर सन्न रह गए।
युवक के नशेड़ी होने के बारे में लोगों से जानकारी मिली है। शिक्षिका के मां की तहरीर पर दीपक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करते हुए पर्दाफाश किया जाएगा।- विक्रांत वीर, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।