Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli Murder: रायबरेली में युवक की धारदार हथि‍यार से काटकर न‍िर्मम हत्‍या, दुकान की छत पर म‍िली लाश

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 11:57 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर परिवारजन समेत लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। वार ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक की हत्‍या के बाद रोते-ब‍िलखते पर‍िजन।

    संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। बछरवां के एक गांव में बदमाशों ने युवक की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर परिवारजन समेत लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। वारदात को लेकर लोगों में रोष है। लोगों का बढ़ता आक्रोश देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहगों पूरब गांव निवासी लवकुश कुमार चौरसिया नवपुरवा मजरे सेहगो गांव में पालेसर चलाते थे। परिजनों का कहना है कि गुरुवार की देर रात तक जब लवकुश घर नहीं लौटे तो ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन काफी देर तक फोन का भी जवाब नहीं म‍िला। परिवार के सदस्य लवकुश को बुलाने के लिए पालेसर पहुंचे, लेक‍िन वह नहीं म‍िले। कुछ देर तक इधर-उधर खोजबीन के बाद जब वह पालेसर के कमरे की छत पर पहुंचे तो देखा कि लवकुश का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला और छत पर चारों ओर खून ही खून फैला है।

    इस पर चीखपुकार सुन आस पास के लोग में मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते युवक की बेरहमी से हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। देर रात अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा फॉरेंसिक टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

    लूटपाट के बाद की युवक की हत्या

    मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है लवकुश बहुत सरल स्वाभाव का व्यक्ति था, उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। लोगों के बीच चर्चा रही कि शायद बदमाश लूटपाट के इरादे से आए रहे होंगे, लेकिन पहचान उजागर होने के डर से उन्होंने लवकुश की बेरहमी से हत्या कर दी होगी। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है।

    कुछ दिन पूर्व हुई थी दुकान में चोरी

    ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक सप्ताह पूर्व इसी भवन में स्थित लवकुश की किराना की दुकान में पचास हजार रुपये की चोरी हुई थी, लेकिन लवकुश ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की थी। थानाध्‍यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने बताया क‍ि युवक का शव उसकी दुकान की छत पर शव मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान है। घटनास्थल पर निरीक्षण किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Raebareli Accident: रायबरेली में भीषण हादसा, टैंकर की टक्‍कर से स्‍कूल वैन के ड्राइवर और एक बच्चे की दर्दनाक मौत

    यह भी पढ़ें: पति को छोड़कर 1000KM दूर प्रेमी के पास पहुंची महिला, पत्नी को खोजते हुए आए युवक ने बताई ये बात