पति को छोड़कर 1000KM दूर प्रेमी के पास पहुंची महिला, पत्नी को खोजते हुए आए युवक ने बताई ये बात
जम्मू के निवासी ने अपनी पत्नी पर इंटरनेट मीडिया के जरिए रायबरेली के युवक डॉ. फैजान से प्रेम संबंध बनाने और उसे छोड़ने का आरोप लगाया है। पति ने बताया क ...और पढ़ें

जागरण संवाददातास, रायबरेली। इंटरनेट मीडिया पर एक महिला को युवक से प्यार हो गया। युवक के प्रेम में पागल महिला पति को छोड़ एक हजार किमी का सफर तय कर प्रेमी के पास पहुंच गई। पत्नी को खोजते हुए आए पति ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी पर पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि महिला अपने साथ दो लाख रुपये नकद व पांच लाख रुपये के जेवरात भी लेकर आई है।
इश्क इंसान को दीवाना बना देता है, महबूब के आगे दुनिया बेगानी लगने लगती है, यह बातें हम अभी तक किताबों, किस्सों और फिल्मों में देखते आए है, लेकिन महबूब से मिलने के लिए कोई दुनिया के सारे बंधन भी तोड़ सकता है, यह हाल ही में सामने आए प्रकरण में देखने को मिला।
आर्य समाज में किया था विवाह
पंजाब के थाना ढकोली निवासी अपनी पत्नी को खोजते खोजते जिले के डीह पहुंचे। उन्होंने डीह पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 2017 में जम्मू कश्मीर प्रांत के श्रीनगर की रहने वाली महिला से आर्य समाज में विवाह किया था, जिसके बाद से उनका दाम्पत्य जीवन सही चल रहा था और दोनों जम्मू में रह रहे थे।
इसी दौरान इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर डीह के डा फैजान नाम के युवक से उनकी पत्नी की पहले दोस्ती फिर प्रेम हो गया। आरोप है कि डा फैजान ने उनकी पत्नी को गुमराह किया है, जिस पर उनकी पत्नी अपने प्रेमी से मिलने के लिए 24 दिसंबर 2024 को जम्मू से कार से निकल पड़ी और रायबरेली आ गई।
.jpg)
महिला ने कर ली दूसरी शादी
आरोप है कि महिला अपने साथ पांच लाख रुपये के आभूषण व दो लाख रुपये नकदी भी लेकर आई है। बताया कि यहां आकर महिला ने डा फैजान से निकाह भी कर लिया है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी है।
वहीं बताया जा रहा है कि महिला के साथ न जाने व कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस की कार्यशैली से निराश युवक वापस जम्मू लौट गए है और उन्होंने जम्मू के भाजपा नेताओं से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।