Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में गांव के बाद अब शहरों में भी मंडराया संदिग्ध ड्रोन, उड़ते देख इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 09:46 PM (IST)

    रायबरेली में ड्रोन कैमरों की उड़ान से लोगों में दहशत है। लोग इसे चोरी की घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि चोर पहले ड्रोन से रेकी करते हैं। शनिवार रात कई इलाकों में ड्रोन दिखे जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    ग्रामीण अंचल के बाद अब शहर में दिखने लगे संदिग्ध ड्रोन।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। जिले में बीते कुछ समय से ड्रोन कैमरों की उड़ान ने लोगों की नींद हराम कर दी है। इसकी शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से हुई और अब शहर में भी इसका असर दिखने लगा है। उड़ान भरते इन ड्रोन को लोग चोरी की घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों के बीच चर्चा है कि चोर पहले ड्रोन के जरिए क्षेत्र की रेकी करते हैं फिर एक मकान चिन्हित कर उसे अपना निशाना बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि ड्रोन दिखाई देने की ये घटनाएं अफवाह हों या फिर शरारत, प्रशासन को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे लोगों में व्याप्त दहशत का माहौल खत्म हो सके।

    शनिवार की देर रात शहर के अहिया रायपुर, गल्ला मंडी, मिल एरिया की कांशीराम कॉलोनी व भदोखर में लोगों ने ड्रोन उड़ते हुए देखे। गल्ला मंडी के जुबैर अहमद, कमरुन निशा, उजैफा, काशी राम कालोनी के ताहिर, महताब आदि का कहना है कि देर रात अचानक घरों के ऊपर ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई दिए, जिससे अफरा तफरी मच गई।

    इसके बाद दहशत में लोग पूरी रात जागकर घरों की रखवाली करने को मजबूर हो गए। साथ ही बीच बीच लोग एक-दूसरे को सतर्क करते नजर आए। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों जैसे डीह, जगतपुर आदि में ड्रोन देखे जाने व देर रात आने वाले अज्ञात लोगों को चोर समझकर मारने पीटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

    सलोन में चोर के धोखे में लोगों एक सरकारी कर्मचारी को पीट दिया। वहीं ऊंचाहार कस्बे में शनिवार की देर शाम हुई चोरी की वारदात में भी लोगों के मुताबिक कुछ देर पहले ही उसी क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दिया था।

    सीओ अरुण कुमार का कहना है कि जहां से भी ड्रोन कैमरे को लेकर सूचना मिलती है, तत्काल टीम को भेजा जाता है। शनिवार की रात भी टीम मौके पर गई थी। मामले की गंभीरता से जांच करने व तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- विकसित यूपी 2047 के लिए 12.50 लाख लोगों ने दिए सुझाव, इन जिलों से आए सबसे ज्यादा फीडबैक