Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस ज‍िले में 60 हजार से अधि‍क क‍िसानों को नहीं म‍िल सकी क‍िसान सम्मान न‍िधि‍ की 19वीं किस्त, ये रही वजह

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:01 PM (IST)

    यूपी के रायबरेली ज‍िले में हजारों की संख्या में किसान ऐसे हैं जिनके कागजात दुरुस्त हैं लेकिन इस बार भी वह सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित रह गए। अधिकारियों ने भी उन्हें आश्वस्त किया था इसके बाद भी धनराशि नहीं म‍िली। करीब 60 हजार से अधिक किसान ऐसे हैं जिनकी ईकेवाइसी न होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका।

    Hero Image
    हजारों क‍िसानों को नहीं म‍िल सकी क‍िसान सम्‍मान न‍िधि‍ की 19वीं क‍िस्‍त।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। यूपी के रायबरेली ज‍िले में हजारों की संख्या में किसान ऐसे हैं, जिनके कागजात दुरुस्त हैं, लेकिन इस बार भी वह सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित रह गए। अधिकारियों ने भी उन्हें आश्वस्त किया था इसके बाद भी धनराशि न मिलने से किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिलेभर के किसानों को सालभर में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें दी जा रही हैं। इस बार किसानों के खाते में 19वीं किस्त पहुंची। चार लाख 28 हजार किसानों को इसका लाभ दिया गया। करीब 60 हजार से अधिक किसान ऐसे हैं, जिनकी ईकेवाइसी न होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका।

    योजना के लाभ से वंचि‍त रह गए क‍िसान

    इसमें से काफी संख्या में किसानों की आधार फीडिंग न होने, भूमि सत्यापन न होने के कारण योजना के लाभ से वंचित रह गए। ऊंचाहार के छोटेलाल, श्रवण कुमार, रामसुमिरन पाल, उमेश कुमार, दिलीप कुमार ने बताया कि उन्हें कई किस्तें मिली, लेकिन उसके बाद रुक गई।

    अधि‍कार‍ियों ने द‍िया आश्वासन, लेक‍िन...

    अधिकारियों के पास जाकर कागजात जमा कराए तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि इस बार किस्त आ जाएगी। अन्य किसानों के खाते में पैसा आया तो उन्होंने भी बैंक पहुंचकर जानकारी की, लेकिन उन्हें योजना का लाभ इस बार भी नहीं मिला। किसानों ने बताया कि कागजात में कोई कमी नहीं है, सब कुछ दुरुस्त होने के बाद भी पैसा नहीं आया। जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की तो बताया कि अगली बार किस्त आ जाएगी।

    किसान कराएं फार्मर रजिस्ट्री

    उपकृषि निदेशक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि किसान अब सीधे फार्मर रजिस्ट्री कराएं। फार्मर रजिस्ट्री करने के दौरान मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है, आधार नंबर फीड किया जा रहा है, ईकेवाइसी भी हो रही है। फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद सभी किसानों को सम्मान निधि मिलने लगेगी।

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले पति-पत्नी के लिए बुरी खबर है। उनमें से केवल एक को ही योजना का लाभ मिलेगा, दूसरे को ली गई सम्मान निधि वापस करनी होगी। यूपी के हरदोई में विभाग के सत्यापन में करीब पांच हजार 733 ऐसे दंपती मिले हैं, जिसमें दोनों योजना का लाभ ले रहे हैं। इनसे वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: पीएम क‍िसान सम्मान न‍िधि‍ का लाभ लेने वाले पत‍ि-पत्नी के ल‍िए बुरी खबर, इस वजह से वापस ली जाएगी रकम

    यह भी पढ़ें: PM-KISAN Samman Nidhi: पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी, इस राज्य के किसानों को मिला सबसे अधिक लाभ