पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले पति-पत्नी के लिए बुरी खबर, इस वजह से वापस ली जाएगी रकम
PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status पीएम किसान सम्मान निधि की सोमवार को 19वीं किस्त जारी की गई। जिन किसानोें को शुरू से इसका लाभ मिल रहा है उन्हें अब तक 38 हजार रुपये मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बिहार के भागलपुर से डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर इसकी शुरुआत की जिसका सभी जिलों में लाइव प्रसारण किया गया।
जागरण संवाददाता, हरदोई। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले पति-पत्नी के लिए बुरी खबर है। उनमें से केवल एक को ही योजना का लाभ मिलेगा, दूसरे को ली गई सम्मान निधि वापस करनी होगी। विभाग के सत्यापन में करीब पांच हजार 733 ऐसे दंपती मिले हैं, जिसमें दोनों योजना का लाभ ले रहे हैं। इनसे वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और वसूली की खबर मिलने पर 1600 किसानों ने तो खुद ही सम्मान निधि की राशि कृषि विभाग को लौटा दी, जिसे विभागीय खाते स्थानांतरित कर दिया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आठ लाख 30 हजार लाभार्थी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए खेत के अभिलेख के साथ जनसेवा केंद्र से आवेदन करना होता है और विभागीय सिस्टम में सम्मान निधि स्वीकृत होकर छह हजार रुपये प्रति वर्ष मिलने लगती है।
पति-पत्नी में केवल एक को ही मिलना चाहिए योजना का लाभ
सहायक उपनिदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर ने बताया कि विभागीय नियमानुसार, पति-पत्नी में केवल एक को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जब पता चला कि कई ऐसे लाभार्थी हैं, जिसमें पति पत्नी दोनों ही सम्मान निधि ले रहे हैं। विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराया तो 5733 पति-पत्नी निकले, जोकि दोनों ही सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।
सहायक उपनिदेशक ने बताया कि लाभ लेने वाले दंपति को विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया और उनसे धनराशि वसूली की बात कही गई, तो 1600 लाभार्थियों में किसी में पति तो किसी में पत्नी ने धनराशि वापस लौटा दी, बाकी से वसूली की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अब इसकी तरफ सख्ती भी की जा रही है।
सहायक उपनिदेशक के अनुसार, जिलाधिकारी की तरफ से जनसेवा केंद्रों को सख्त आदेश जारी किया गया है कि पात्रता का परीक्षण करने के बाद भी आवेदन को आनलाइन किया जाए और आवेदन करते समय पति-पत्नी दोनों का आधार व खतौनी अवश्य ली जाए।
किस ब्लॉक में कितने दपंती ले रहे सम्मान निधि
ब्लॉक का नाम
अहिरोरी
बावन
बेहंदर
भरावन
भरखनी
बिलग्राम
हरियावाां
हरपालपुर
कछौना
कोथावां
माधौगंज
मल्लावां
पिहानी
सांडी
संडीला
शाहाबाद
सुरसा
टड़ियावां- 309
टोडरपुर
खातों में पहुंची 19वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि की सोमवार को 19वीं किस्त जारी की गई। जिन किसानोें को शुरू से इसका लाभ मिल रहा है, उन्हें अब तक 38 हजार रुपये मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बिहार के भागलपुर से डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर इसकी शुरुआत की, जिसका सभी जिलों में लाइव प्रसारण किया गया। स्थानीय स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र पर हुए प्रसारण को भारी संख्या में किसानों ने सुना। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सम्मान निधि से छोटे किसानों को काफी मदद मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।