Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पश्चिमी यूपी में भी स्थापित होगी हाईकोर्ट बेंच? विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने एक साथ उठाया है मुद्दा

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 08:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विधायकों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग उठाई है। उनका तर्क था कि पश्चिमी यूपी से दिल्ली चंडीगढ़ और पंजाब के शहरों में जाना आसान है लेकिन प्रयागराज पहुंचना बहुत मुश्किल है क्योंकि सहारनपुर और आसपास के जिलों से प्रयागराज की दूरी 600 से 700 किमी है।

    Hero Image
    पश्चिमी यूपी के विधायकों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग उठाई।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मंगलवार को विधानसभा में पश्चिम के विधायकों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग उठाई। तर्क दिया कि पश्चिमी यूपी से दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब के शहरों में जाना आसान है जबकि प्रयागराज पहुंचना बहुत मुश्किल है। सहारनपुर तथा आसपास के जिलों से प्रयागराज की दूरी 600 से 700 किमी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट पर चर्चा के दौरान बेहट से सपा विधायक उमर अली खान ने कहा कि पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट का बेंच होना चाहिए। उन्होंने सहारनपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन पांच माह पूर्व हो जाने के बाद भी एक भी विमान सेवा नहीं शुरू होने की जानकारी दी। 

    प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग

    जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुलभ न्याय के लिए प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट के बेंच स्थापित किए जाएं। इन्होंने प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग की। 

    बायर्स की समस्याओं के निदान के लिए अमिताभ कांत कमेटी की सभी सिफारिशों को लागू करने की मांग भी उठाई। शामली से रालोद के विधायक प्रसन्न कुमार ने भी हाईकोर्ट बेंच की मांग की।

    मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने एक डाटा सेंटर की मांग अपने विधानसभा के लिए की। कायमगंज से भाजपा विधायक डॉ. सुरभि ने कहा कि फर्रुखाबाद जिला मेडिकल कॉलेज से अछूता है। जिला अस्पताल को अपग्रेड करते हुए मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की। 

    मुबारकपुर के सपा विधायक अखिलेश ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सठियांव चीनी मिल के किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की मांग भी की। 

    सदन में गूंजी अवधी बोली, गौरीगंज से विधायक ने किया प्रयोग

    गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाने के फैसले का स्वागत किया, इस योजना में बजट बढ़ाने की मांग की। इन्होंने सदन में अपनी पूरी बात अवधी में रखी। पुवायां से भाजपा विधायक चेतराम ने जिले में कृषि विश्वविद्यालय के साथ ही हर गांव में अंत्येष्टि स्थल बनाने की मांग की।

    दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल सिंह नागर, किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर, धौलाना से भाजपा विधायक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर, मेहनगर से सपा विधायक पूजा सरोज, घाटमपुर से अद (एस) की विधायक सरोज कुरील, गौरा से भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, सहसवान से सपा विधायक ब्रजेश यादव, तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय, लखनऊ पश्चिम से सपा विधायक अरमान खान, हाथरस से रालोद विधायक प्रदीप कुमार सिंह, नरैनी से भाजपा विधायक ओम मणि वर्मा, जंगीपुर से सपा विधायक वीरेंद्र यादव, तिलहर से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा, कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन, श्रीनगर से भाजपा विधायक मंजू त्यागी, जखनियां से सुभासपा विधायक बेदी राम भी चर्चा में शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: UP Assembly में सपा ने उठाया गन्ना कीमतों का मुद्दा, योगी सरकार ने रेट न बढ़ाने की बताई बड़ी वजह