Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, जिन पर तीसरे चरण के चुनाव से पहले अखिलेश ने जताया भरोसा

    Updated: Mon, 06 May 2024 02:37 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। अखिलेश यादव ने श्यामलाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्यामलाल मूलरूप से प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के आला नगरी मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं। जनसेवा इंटर कालेज मोहिउद्दीनपुर से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए श्यामलाल वर्ष 2007 में अपना दल के टिकट पर...

    Hero Image
    तीसरे चरण के चुनाव से पहले अखिलेश ने क्यों जताया श्याम लाल पर भरोसा

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। UP Third Phase Eletions: लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। नरेश उत्तम की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्यामलाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सोमवार को उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके घर पर लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्यामलाल मूलरूप से प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के आला नगरी मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं। जनसेवा इंटर कालेज मोहिउद्दीनपुर से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए श्यामलाल वर्ष 2007 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। 

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच सपा में फिर फेरबदल, प्रयागराज के श्यामलाल पाल बने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

    पार्टी में इस पद पर कर चुके हैं काम

    वह पार्टी में प्रदेश सचिव व महासचिव पद पर काम कर चुके हैं। अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष थे। माना जा रहा है कि पाल विरादरी के वोटरों को रिझाने के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से पूछे ये 107 सवाल, तीसरे चरण के मतदान से पहले सियासी हलचल तेज