Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से पूछे ये 107 सवाल, तीसरे चरण के मतदान से पहले सियासी हलचल तेज

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को इंटरनेट Akhilesh Yadav मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार से 107 सवाल पूछे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा... ‘भाजपा की झूठी सरकार जनता के सच्चे सवाल।’ इन सवालों के जरिए अखिलेश ने भाजपा को घेरने की कोशिश की है

    By Shobhit Srivastava Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 06 May 2024 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से पूछे 107 सवाल, तीसरे चरण के मतदान से पहले सियासी हलचल तेज

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार से 107 सवाल पूछे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा... ‘भाजपा की झूठी सरकार: जनता के सच्चे सवाल।’ इन सवालों के जरिए अखिलेश ने भाजपा को घेरने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा मुखिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लिखा... भाजपा ने बिना जांच पड़ताल के कोरोना का जानलेवा टीका जनता को क्यों लगवाया। कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपये खाकर जनता के जीवन को जोखिम में क्यों डाला। भाजपा ने मानकों पर खरा उतरे बिना अपने समर्थकों की दवाएं व अन्य उत्पाद बिकने क्यों दिया। अखिलेश ने पूछा कि भाजपा ने संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बात क्यों उठायी।

    अखिलेश ने की तीखे सवालों की बौछार

    भाजपा ने सरकारी नौकरी न निकालकर आरक्षण से मिलने वाली नौकरियों को मिलने से रोक क्यों दिया। भाजपा ने पेपर लीक करवाकर किसी भी भर्ती को पूरा होने क्यों नहीं दिया। भाजपा ने सेना की पक्की नौकरी को चार वर्ष की कच्ची नौकरी में बदलने क्यों दिया। भाजपा ने अग्निवीर जैसी अल्पकालीन सेना भर्ती में पेंशन और शहीद का दर्जा क्यों नहीं दिया। इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज से देश को बांटने वाला एजेंडा क्यों चलाया।