Vande Bharat Express: तीन माह बाद फिर से वंदे भारत के खाने में मिला कीड़ा, IRCTC ने लगाया जुर्माना
Vande Bharat Express News वंदे भारत एक्सप्रेस में फिर से यात्रियों को खाने में कीड़ा मिला है। यह घटना वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में हुई। इससे पहले भी इसी ट्रेन में एक यात्री को नाश्ते में आमलेट में कॉकरोच मिला था। आईआरसीटीसी ने इस मामले में कैटरिंग लाइसेंसी पर जुर्माना लगाने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मात्र तीन माह के अंतराल में वाराणसी से नई दिल्ली जा रही थी वंदे भारत (22415) के अंदर फिर से खाने में कीड़ा मिला है। ट्रेन के अंदर कैटरिंग द्वारा यात्री को परोसे गए खाने में कीड़ा मिलने पर यात्री ने शिकायत परिवाद पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले एक सितंबर को भी इसी वंदे भारत में यात्री ने नाश्ते में आमलेट मांगा था और जब उसने आमलेट खाना शुरू किया तो उसमें काकरोच नजर आया था।
विकास कुमार नाम के यात्री को प्रयागराज से नई दिल्ली जाना था। वह कोच संख्या - सी तीन के सीट नंबर 25 पर यात्रा कर रहे थे। उनकी सीट पर ही कैटरिंग द्वारा भोजन परोसा गया। जब उन्होंने खाना शुरू किया तो अचानक सब्जी में उन्हें कीड़ा दिखा।
यात्री ने इसकी शिकायत की तो आसपास बैठे यात्रियों ने भी सब्जी में कीड़ा देखकर अपना नाश्ता व भोजन चेक किया और देखते ही देखते हंगामा मच गया। आनन फानन टीटीई व आइआरसीटीसी के स्टाफ ने यात्री विकास को समझाने बुझाने की कोशिश की। विवाद बढ़ता देख विकास की शिकायत दर्ज कर ली गई।
इसे भी पढ़ें-मां के पास अब नहीं रहा इकलौता सहारा, बिखर गया परिवार; पति-बेटियों को खोने के बाद अब बेटे की मौत
यात्रियों ने बताया कि यह वाकया उस वक्त हुआ था जब ट्रेन फतेहपुर के पूछ आसपास पहुंची थी। इससे पहले आगरा हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत, शिरडी से मुंबई जा रही वंदे भारत में भी खाने में काकरोच मिल चुका है।
आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैंटरिंग टूरिज्म) ने इसका संज्ञान लेते हुए ठेकेदार पर खराब गुणवत्ता का खाना परोसने के लिए जुर्माना लगाया है। वंदे भारत में भोजन का ठेका दिल्ली की आरके एसोसिएट्स के पास है।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में तैनात किया गया एंटी ड्रोन सिस्टम, पहले ही दिन मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन पकड़े
शराब के लिए मना किया तो ट्रेन से कटकर दी जान
युवक को शराब पीने से पिता ने रोका तो 25 वर्षीय अभिषेक यादव ने शनिवार को आशापुर में छपरा से वाराणसी सिटी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। शव से बरामद आधार कार्ड से पहचान होने पर स्वजन को सूचना दी गई। पुलिस चौकी आशापुर अनिल सिंह चंदेल ने बताया कि चौबेपुर के संदहा मेवाड़ी गांव का अभिषेक शराब पीने का आदती था। पिता रामदुलारे ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसे नागवार लगा। उन्होंने बताया कि अभिषेक मजदूरी करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।