UP News: मां के पास अब नहीं रहा इकलौता सहारा, बिखर गया परिवार; पति-बेटियों को खोने के बाद अब बेटे की मौत
दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने निकिता के परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया। छह दिसंबर को हुए हादसे में उनके पति और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब उनके इकलौते बेटे अंगद ने भी दम तोड़ दिया है। निकिता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पास अब न तो पति का सहारा है न बेटियों का प्यार और न ही बेटे का चेहरा।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। भाई के शादी का शगुन करके निकिता छह दिसंबर की रात अपने मायके से परिवार संग घर लौट रही थी,लेकिन मोहद्दीपुर में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया। इस हादसे में न सिर्फ पति और दोनों बेटियों की जान चली गई, बीआरडी मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहे इकलौते बेटे अंगद ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया।
परिवार के बिखरने के बाद निकिता अकेली पड़ गई हैं, जिनके पास अब न तो पति का सहारा है, न बेटियों का प्यार और न ही अपने बेटे अंगद का चेहरा, जो उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सहारा था।
मोहद्दीपुर के लेबर कॉलोनी में रहने वाली निकिता अपने पति विक्रांत, दोनों बेटियों परी और लाडो और बेटे अंगद के साथ मायके गई थी।नहर पुलिया के पास घर की ओर मुड़ते समय हुई दुर्घटना में पति विक्रांत बेटी परी और लाडो मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे।
निकिता को गंभीर चोटें आईं और उनका जबड़ा टूट गया, जिसके बाद उन्हें गोरखनाथ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे अंगद की हालत भी गंभीर थी और उसे बीआरडी मेडिकल कालेज के पीआईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सिर में आई गहरी चोटों के कारण अंगद की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी।
इसे भी पढ़ें-अतुल के पिता बोले, अब प्रताड़ित किया तो राष्ट्रपति से मांगेंगे इच्छा मृत्यु
निकिता के लिए यह हादसा किसी बुरे सपने से कम नहीं है। उनके परिवार के सभी सदस्य एक साथ चले गए और अब उसकी जिंदगी में सिर्फ खामोशी और गहरी उदासी है। सात लाख रुपये की सहायता सरकार की ओर से उसे मिली है, लेकिन यह रकम कभी उसके खोए हुए परिवार की कमी को पूरा कर सकती।परिवार के लोगों ने उसे बेटे की मौत की खबर नहीं दी है।
मरने वालों की संख्या छह हुई
मोहद्दीपुर में नहर पुलिया के पास दो बाइक की टक्कर होने के बाद पांच लोगों की माैके पर मौत हो गई थी।निकिता के पति व दो बेटियों के अलावा मोनू व सूरज नाम के दो युवकों की भी मौत हो गई थी जो दूसरी बाइक से आ रहे थे।
इसे भी पढ़ें- यूपी में पछुआ बयार संग बढ़ी ठंड की मार, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे
इसके अलावा हादसे के बाद कूड़ाघाट की तरफ से आ रहा बाइक सवार पुलिया के पास ही सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर घायल हो गया था। अंगद की मौत के बाद मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।