Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atul Suicide Case: अतुल के पिता बोले- 'अब प्रताड़ित किया तो राष्ट्रपति से मांगेंगे इच्छा मृत्यु'

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 08:33 AM (IST)

    अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में उनके पिता पवन मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अब वह मुकदमा नहीं लड़ेंगे और जौनपुर नहीं आएंगे। अगर उन्हें और प्रताड़ित किया गया तो वह राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। पवन ने बताया कि उनकी बहू निकिता सिंघानिया ने अतुल से 15 लाख रुपये लिए थे और लगातार पैसे की मांग कर रही थी।

    Hero Image
    मृत इंजीनियर अतुल सुभाष के ससुराल में स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ नोटिस चस्पा करती कर्नाटक पुलिस । जागरण

     जागरण संवाददाता, जौनपुर। अतुल सुभाष के आत्महत्या कर लेने के बाद पिता पवन मोदी व मां अंजू सदमे में हैं। पिता ने कहा कि अब उनके पास मुकदमा लड़ने की हिम्मत नहीं है और वह कभी जौनपुर नहीं आएंगे। अधिक प्रताड़ित किया गया तो बेटे की इच्छा के अनुसार राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन ने दैनिक जागरण को फोन पर बताया कि अतुल से उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने 15 लाख रुपये की मांग की थी। बेटे ने पैसा उसके खाते में डाल दिया था। इसके बाद वह कभी दो लाख, कभी पांच लाख तो कभी 10 लाख रुपये मांगती रहती थी।

    निकिता ने मधारेटोला खोवा मंडी वाला मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे। मेरे बेटे ने इतना पैसा देने से मना कर दिया। इसके बाद 2021 में निकिता ने दहेज उत्पीड़न व अन्य आरोप लगाते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया।

    इसे भी पढ़ें-पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, यूपी में लुढ़का दो डिग्री पारा

    जौनपुर : मधारे टोला स्थित मृत इंजीनियर अतुल सुभाष के ससुराल में नोटिस चस्पा करने के बाद पड़ोसी से सत्यापन करवाती कर्नाटक पुलिस । जागरण


    पुलिस अधीक्षक ने यह कहते हुए उसे खारिज कर दिया कि 2019 में शादी हुई तो दो साल तक न कोई उत्पीड़न हुआ, न एफआइआर दर्ज हुई। यह आरोप झूठा लगता है।

    इसे भी पढ़ें-अटाला मस्जिद में जुमे की नमाज में दस प्रतिशत अधिक जुटे मुस्लिम, सुरक्षा के विशेष इंतजाम से राहत

    पवन ने बताया कि इसकी कापी भी हमारे पास है। बेटे ने जितना पैसा अपनी पत्नी के खाते में भेजा है, वह सारा रिकार्ड है। यह बताते हुए पवन बिलख पड़े कि बेटे व्योम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर बात कराने के लिए वह अतुल से लाखों रुपये मांगती थी।

    जौनपुर : दीवानी न्यायालय से पत्रावली लेकर निकलते कर्नाटक की पुलिस के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार (दाएं) । जागरण


    आरोपित फरार, गिरफ्तारी को जल्द आएगी पुलिस टीम

    दैनिक जागरण से बातचीत में बेंगलुरु से आए सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि निकिता व उसके परिवार वाले फरार हैं। उनके घर पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में बेंगलुरु के संबंधित थाने में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर बेंगलुरु से पुलिस की विशेष टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आएगी। उन्होंने बताया कि वह नोटिस देने और दस्तावेजों की कापी लेने आए हैं। इन्हें विवेचना में शामिल किया जाएगा।

    वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता और अन्य आरोपित कर्नाटक हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत का प्रयास कर रहे हैं। जौनपुर में उनके मुकदमे से पूर्व में जुड़े रहे एक वकील ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी।