Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atala Masjid: अटाला मस्जिद में जुमे की नमाज में दस प्रतिशत अधिक जुटे मुस्लिम, सुरक्षा के विशेष इंतजाम से राहत

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 08:06 AM (IST)

    जौनपुर की अटाला मस्जिद में जुमे की नमाज में इस बार करीब दस फीसदी ज्यादा मुसलमान जुटे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन ने राहत की सांस ली। अदालत में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के चलते सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी नमाज अदा करने के लिए आने वालों पर पैनी नजर गड़ाए रहे।

    Hero Image
    अटाला मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज के वक्त फोर्स के साथ तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव (बाएं )।-जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, जौनपुर। अटाला मस्जिद में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस बार जुमा की नमाज अदा करने को लगभग दस प्रतिशत अधिक मुसलमान पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मस्जिद के अटला देवी मंदिर होने का दावा करते हुए दीवानी न्यायालय में दायर याचिका में सर्वे के लिए अमीन को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया है। इसे देखते हुए वैसे तो बुधवार से ही अटाला मस्जिद इलाके में सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए जा चुके थे।

    जुमा की नमाज को देखते हुए एहतियात के तौर पर शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस कर्मियों की संख्या और बढ़ा दी गई। नमाज के शुरू होने से आधा घंटे पूर्व प्रशिक्षु आइपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव व शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने पहुंचकर शांति व्यवस्था की संभाल ली।

    इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने मां सरस्वती का दुग्धाभिषेक कर 'निर्मल-अविरल जलधारा' के संकल्प को किया साकार

    मस्जिद के तीन गेटों में से दो पूर्वी मेन गेट व उत्तरी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी नमाज अदा करने के लिए आने वालों पर पैनी नजर गड़ाए रहे। दक्षिणी तरफ का गेट जीर्णोद्धार के कारण महीनों से बंद पड़ा है। एक बजे शुरू हुई नमाज 1.15 बजे समाप्त हो गई। इस दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) कर्मी भी नागरिक वेश में पूरी तरह सतर्क दिखे।

    इस मस्जिद में हर शुक्रवार को लगभग शहर के सुन्नी वर्ग के लगभग 10 हजार मुसलमान सामूहिक रूप से जुमा की नमाज अदा करते हैं। इस बार इनकी संख्या 11 हजार से अधिक रही। अदालती विवाद के चलते किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड में दिखा। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों के शांतिपूर्ण ढंग से घर चले जाने पर प्रशासन ने चैन की सांस ली।

    इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में पीएम मोदी ने किया 5500 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, सड़कों के चौड़ीकरण के साथ रेलवे स्टेशन भी होंगे अपग्रेड 

    भाजपा के पूर्व विधायक सहित 4 पर आरोप तय

    जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहा पर जानलेवा हमला कर प्राण घातक चोटें पहुंचाने के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक डाक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह समेत चार आरोपितों के खिलाफ शुक्रवार को एडीजे मोहम्मद सादिक सिद्दीकी की कोर्ट में धारा 308, 323, 504 आइपीसी में आरोप तय हुआ। वादी को गवाही के लिए कोर्ट ने तलब किया है। जलालपुर निवासी विक्रम प्रताप सिंह ने केस दर्ज कराया था।

    13 सितंबर 2016 को दोपहर 11.25 बजे डा. हरेंद्र प्रताप सिंह, डा. अजय सिंह, आमोद सिंह व नीरज सिंह जलालपुर चौराहा पर राड, लाठी लेकर आए। वादी विक्रम, धनंजय यादव, विशाल मिश्र, विवेक सिंह, सनी सिंह, सतीश व विक्रम सिंह पर जानलेवा हमला किया।