MahaKumbh 2025: महाकुंभ में तैनात किया गया एंटी ड्रोन सिस्टम, पहले ही दिन मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन पकड़े
महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम ने पहले ही दिन मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन को पकड़कर निष्क्रिय कर दिया। बिना अनुमति के उड़ रहे इन ड्रोन को सिस्टम ने अपने रडार पर पकड़ा और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वालों को नोटिस जारी किया है। एंटी-ड्रोन सिस्टम ड्रोन की गतिविधियों को ट्रैक करके उन्हें निष्क्रिय करने या खत्म कर सकता है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की सुरक्षा में पहली बार तैनात किए गए एंटी ड्रोन सिस्टम ने शनिवार को सक्रिय होने के साथ ही पहले ही दिन मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन को पकड़ा। अपने रडार पर आए इन ड्रोन को सिस्टम ने निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस ने इन ड्रोन के संचालकों को नोटिस थमाया है। 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए प्रदेश सरकार महाकुंभ क्षेत्र की सुरक्षा को हर स्तर पर मजबूत करना चाहती है। सुरक्षा प्लान के तहत शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात कर दिया गया है।
इसके लिए यहां लगाए अनुभवी विशेषज्ञों ने अपना काम शुरू भी कर दिया है। शनिवार को सिस्टम ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन को चिह्नित किया, ये बिना अनुमति के उड़ रहे थे। एंटी ड्रोन सिस्टम ने टारगेट करके दोनों को निष्क्रिय कर दिया।
इसे भी पढ़ें-मां के पास अब नहीं रहा इकलौता सहारा, बिखर गया परिवार; पति-बेटियों को खोने के बाद अब बेटे की मौत
इसके बाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले युवकों का पकड़ा और कारण बताओ नोटिस थमाया। एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि बिना अनुमति उड़ रहे दो ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम ने निष्क्रिय किया है। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने नहीं दिया जाएगा। कुछ लोगों ने ड्रोन उड़ाने के लिए आवेदन भी शुरू कर दिया है।
ऐसे काम करता है एंटी ड्रोन सिस्टम
एंटी-ड्रोन सिस्टम, ड्रोन की गतिविधियों को ट्रैक करके उन्हें निष्क्रिय करने या खत्म कर सकता है। यह सिस्टम ड्रोन से जुड़ी जानकारी एकत्र करके उसे आपरेटर को देता है। ड्रोन का पता लगाने के बाद यह दो तरह से काम करता है- हार्ड किल और साफ्ट किल।
हार्ड किल कमांड से यह अपने लेजर बीम के जरिए ड्रोन को नष्ट कर देता है। साफ्ट किल में यह ड्रोन को नीचे ला सकता है या फिर लेजर बीम के जरिये उसके जीपीएस और इलेक्ट्रानिक उपकरणों को खराब कर देता है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में पछुआ बयार संग बढ़ी ठंड की मार, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे
मुख्य चौराहों पर जगमगाएंगी महाकुंभ की लोगो वाली लाइटें
अगले महीने संगम की रेती पर लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारी तेजी से यहां भी चल रही है। भरवारी नगर पालिका परिषद ने हाईवे, मुख्य चौराहों, तिराहों और रेलवे ओवरब्रिज पर महाकुंभ की लोगो वाली लाइटें लगवाने की तैयारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।