पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, 15,066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल
UPPCS 2024 Prelims Result Out उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए 15066 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 947 रिक्तियों के लिए 15066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए खबर को अपडेट किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। UPPCS 2024 Prelims Result Out : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। इसमें 15,066 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जो 947 रिक्तियों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किए थे। प्रथम सत्र में 2,43,111 अभ्यर्थी और द्वितीय सत्र में 2,41,359 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
परिणाम जारी करने के साथ ही आयोग के सचिव अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्य परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम और आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में आयोग की ओर से अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कट-आफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
यूपीपीएससी का परिणाम जारी। जागरण
कैसे देखें UPPSC परिणाम
यूपीपीएससी का परिणाम देखने के लिए, आधिकारिक UPPSC वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं और परिणाम के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी जा रही जानकारी को सही से भरें और आगे बढ़ें। इसके बाद आपको UPPSC का रिजल्ट दिख जाएगा।
ऐसे बढ़ें आगे...
- वेबसाइट पर जाएं: uppsc.up.nic.in
- परिणाम के विकल्प तक पहुंचें: वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक खोजें।
- पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की जानकारी अपने लॉगिन से विवरण दर्ज करें।
- परिणाम डाउनलोड करें: अपना UPPSC परिणाम देखें और डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें- UP में 28 हजार गांव बस सेवा से जुड़ेंगे, महाकुंभ के लिए आई तीन हजार बसों का इन रूटों पर होगा संचालन
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थी अपने परिणाम और आगे की प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अवलोकन करते रहे। आयोग ने अपने वार्षिक कैलेंडर में पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा 29 जून से शुरू करने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: शुक्रवार को 18 जमानत अर्जियों पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सभी को किया खारिज
यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 24 मार्च तक भरें फाॅर्म
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPSC PCS 2025) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 फरवरी, 2025 से शुरू हो गई है। एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 24 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर https://uppsc.up.nic.in पर जाकरआवेदन पत्र भर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।