Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: 14 दिनों में 2.5 लाख पंजीकरण, सात वर्ष बाद आई भर्ती तोड़ सकती है सभी रिकार्ड

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    UP LT Grade Teacher Vacancy 2025 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती-2025 के लिए अभ्यर्थियों में भारी उत्साह है। केवल 14 दिनों में 2.5 लाख नए ओटीआर पंजीकरण हुए हैं। इस गति से आवेदन की संख्या पूर्व के रिकॉर्ड को पार करने की संभावना है जिसमें आरओ-एआरओ-2023 का 10.76 लाख आवेदन का आंकड़ा शामिल है।

    Hero Image
    UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: सहायक अध्यापक भर्ती-2025 में अभ्यर्थियों का जबरदस्त उत्साह

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा कराई जा रही एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती-2025 को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सिर्फ 14 दिनों में आयोग की वेबसाइट पर 2.5 लाख नए ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पंजीकरण हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रफ्तार को देखते हुए यह संभावना बनती जा रही है कि इस बार आवेदन की संख्या पूर्व की तमाम भर्तियों के रिकार्ड को पार कर जाएगी, जिसमें आरओ-एआरओ-2023 का 10.76 लाख आवेदन का आंकड़ा प्रमुख है।

    यूपीपीएससी ने राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (LT Grade)-2025 के तहत कुल 7,466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 29 जुलाई से शुरू कर दी है।

    हालांकि आयोग द्वारा इसका संक्षिप्त विज्ञापन पहले ही 14 जुलाई को जारी कर दिया गया था, जिसके बाद से अभ्यर्थियों में जागरूकता और रुझान लगातार बढ़ता गया।

    जब संक्षिप्त विज्ञापन जारी हुआ तब आयोग के पास कुल 21.75 लाख ओटीआर पंजीकरण थे। इसके बाद मात्र छह दिन में यह आंकड़ा 22.26 लाख तक पहुंच गया और फिर अगले नौ दिनों में रिकार्ड तेजी से बढ़कर 24.23 लाख तक पहुंच गया।

    यानी इस बीच करीब 2.5 लाख नए पंजीकरण दर्ज किए गए, जो यह दर्शाता है कि बड़ी संख्या में प्रतियोगी इस परीक्षा को लेकर सक्रिय हो चुके हैं।

    पिछली बार एलटी ग्रेड भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी, जिसमें 15 विषयों में 10,768 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे और करीब साढ़े चार लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

    इस बार भले ही पदों की संख्या घटकर 7,466 रह गई है, लेकिन सात वर्षों के लंबे अंतराल और सरकारी नौकरी की बढ़ती मांग के कारण प्रतिस्पर्धा अधिक तीव्र होने की संभावना है।

    जानकारों का मानना है कि जिस रफ्तार से ओटीआर पंजीकरण बढ़ रहे हैं, उससे यह भर्ती आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 के 10.76 लाख आवेदन का रिकार्ड भी तोड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: आवेदन, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक