Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Teacher Bharti 2025: शुरू हुए उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड टीचर पदों पर आवेदन, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:14 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 7666 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    UP Teacher Bharti 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड टीचर भर्ती (UP LT Grade Teacher recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार टीचर बनने का सपना देख रहे हैं वेर सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में फॉर्म में किया जा सकेगा सुधार

    आवेदन पत्र भरने में कई बार गलती हो जाती है, इसी स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया है। फॉर्म में त्रुटि होने पर 4 सितंबर 2025 तक उसमें सुधार किया जा सकेगा।

    कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Dashboard में भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको ASSISTANT TEACHER (TRAINED GRADUATE GRADE) EXAMINATION के आगे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर आपको आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
    • अंत में निर्धारित शुल्क भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

    UP LT Teacher Vacancy 2025 Online Form

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 125 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी एवं एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 65 रुपये वहीं पीएच वर्ग के लिए शुल्क केवल 25 रुपये तय किया गया है।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती के लिए सभी 15 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। आप नीचे से विषय के अनुसार पात्रता चेक कर सकते हैं।

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    उम्र

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूमतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले एवं 1 जुलाई 2024 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2025: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर आवेदन शुरू, 10th-ITI पास कर सकते हैं अप्लाई