Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1,821 राजकीय महिला शिक्षकों को मिलेगी प्रवक्ता पद पर पदोन्नति, खत्म होगी तीन वर्षों की तपस्या

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 10 Oct 2025 09:02 PM (IST)

    लगभग तीन वर्षों से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति का इंतजार कर रहीं 1,821 राजकीय महिला शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शिक्षा निदेशालय ने वरिष्ठता क्रम में महिला सहायक अध्यापकों की सूची लोक सेवा आयोग को भेज दी है। अब आयोग अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद पदोन्नति कमेटी की बैठक की तिथि निर्धारित करेगा। इससे महिला शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है।

    Hero Image

    राजकीय महिला शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति मिलेगी। फोटो : प्रतीकात्मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। करीब तीन वर्ष से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति मिलने की प्रतीक्षा कर रहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की महिला सहायक अध्यापकों का इंतजार खत्म होने वाला है। उन्हें अब पदोन्नति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा निर्देश के निर्देश पर बनी सूची

    पदोन्नति देने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने ज्येष्ठता क्रम में 1,821 महिला सहायक अध्यापकों की सूची तैयार कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया है।

    इस कारण पदोन्नति में हुआ है विलंब

    जनपदों एवं मंडलों से संबंधित महिला शिक्षकों की 10 वर्ष की गोपनीय आख्या मिलने में देरी के कारण पदोन्नति विलंबित हुई है। अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद लोक सेवा आयोग पदोन्नति देने के लिए कमेटी की बैठक की तिथि निर्धारित करेगा।

    महिला शाखा में प्रवक्ता पर 2021-22 में हुई थी पदोन्नति

    इसके पहले महिला शाखा में प्रवक्ता पद पर 2021-22 में पदोन्नति दी गई थी। उसके उपरांत रिक्त हुए नए पदों के सापेक्ष नियमानुसार पदोन्नति देने के लिए तैयार की गई सूची जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) को भेजकर शिक्षा निदेशालय ने 10 वर्ष की गोपनीय आख्या मंगाई।

    पीसीएस परीक्षा बाद आयोग अभिलेखों का करेगा परीक्षण 

    आख्या मिलने के बाद परीक्षण कराकर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए सूची लोक सेवा आयोग को भेज दी गई है। आयोग इन दिनों पीएसएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजन की तैयारियों में जुटा है, जो 12 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के बाद आयोग प्रवक्ता पद पर पदोन्नति देने के लिए ज्येष्ठता सूची और गोपनीय आख्या सहित अभिलेखों का परीक्षण करेगा। उसके बाद तिथि निर्धारित कर विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक कराए जाने को लेकर निर्णय किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- सर्जरी में नई तकनीक का कैसे करें प्रयोग, मंथन को प्रयागराज के MLN मेडिकल कालेज में जुटेंगे देश-विदेश के डॉक्टर

    यह भी पढ़ें- रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर रेलकर्मी की बेटी से ठगी, मेडिकल कराने के बाद थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र