Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP की पहली महिला कयाकिंग-कैनोइंग ‘अस्मिता लीग’ प्रयागराज में, रितिका-दिया, दिव्या, भूमि-अंचल व अंचल को स्वर्ण पदक

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 08:56 PM (IST)

    प्रयागराज में उत्तर प्रदेश की पहली महिला कयाकिंग-कैनोइंग अस्मिता लीग का शुभारंभ हुआ। महापौर गणेश केसरवानी ने बोट क्लब पर इसका उद्घाटन किया। इस लीग में ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज के वोट क्लब पर प्रदेश की पहली महिला कयाकिंग-कैनोइंग ‘अस्मिता लीग’ में यमुना की लहरों पर प्रतिभा दिखातीं खिलाड़ी। जागरण 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यमुना नदी में बोट क्लब पर आयोजित कयाकिंग और कैनोइंग की अस्मिता लीग का शनिवार को आयोजन हुआ। महिला वर्ग में रितिका कुमारी एवं दिया निषाद की जोड़ी ने 500 मीटर सी-टू स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। दिव्या यादव ने 500 मीटर सी-वन में पहला स्थान हासिल किया, जबकि भूमि सोनकर एवं अंचल सोनकर की जोड़ी ने 500 मीटर के-टू में और अंचल सोनकर ने 500 मीटर के-वन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक खिलाड़ी का कैनो पलट गया, सुरक्षा टीम ने संभाला

    500 मीटर सी-टू महिला वर्ग में रितिका कुमारी एवं दिया निषाद ने पहला, दिव्या सोनी की जोड़ी ने दूसरा और चंचल निषाद एवं प्रियंजली की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
    500 मीटर सी-वन महिला वर्ग में दिव्या यादव ने पहला, रितिका कुमारी ने दूसरा और वर्णिका निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा के दौरान एक खिलाड़ी का कैनो पलट गया, जिसे सुरक्षा टीम ने तुरंत संभाल लिया।

    एक जोड़ी खिलाड़ी रेस पूरी नहीं कर सकी

    वहीं, 500 मीटर के-टू महिला वर्ग में भूमि सोनकर व अंचल सोनक की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। अल्पना साहनी एवं नंदिनी की जोड़ी ने रजत और सुप्रिया निषाद एवं सृष्टि निषाद की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया। एक जोड़ी का कयाक पलट जाने से वह रेस पूरी नहीं कर सकी। 500 मीटर के-वन महिला वर्ग में अंचल सोनकर ने पहला स्थान, भूमि सोनकर ने दूसरा और सुप्रिया निषाद ने तीसरा स्थान जीता।

    महापौर ने किया शुभारंभ

    उत्तर प्रदेश कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने हवा में गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केबाल खिलाड़ी आरएस बेदी, एसबीआई ब्रांच मैनेजर शशांक मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राम आश्रय यादव, प्रतीक मिश्रा तथा अभिषेक शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। महासचिव त्रिभुवन निषाद ने स्वागत व संचालन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने कहा कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजन होगा।

    यह भी पढ़ें- अयोध्या के एडी हेल्थ का प्रयागराज के सरकारी अस्पतालों में औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं और रैन बसेरा की जानी हकीकत

    यह भी पढ़ें- शीशे में देखें अपना चेहरा, मुंह कैंसर के लक्षणों को पहचानें, असामान्यता दिखे तो सतर्क हो जाएं और तत्काल कराएं इलाज