Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह के आर्थिक नेटवर्क को भी खंगाल रही STF, हवाला कारोबार से जुड़ने के संकेत

    खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह के आर्थिक स्रोतों और नेटवर्क की जांच में एसटीएफ जुटी है। हवाला कारोबार से जुड़ने के संकेत मिले हैं। इंटरनेट कालिंग व चैट में पैसे के लेनदेन का जिक्र मिला है। करीबियों के बैंक खातों की डिटेल जुटाई जाएगी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से सीधा संपर्क है। हथियार खरीदने के लिए पैसा कहां से पाता है और पाकिस्तानी हैंडलरों तक कैसे पहुंचाता है?

    By Tara Gupta Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 09 Mar 2025 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    आतंकी लजर मसीह को लेकर नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के आतंकी लजर मसीह के आर्थिक स्रोत और नेटवर्क को भी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) खंगाल रही है। अभी तक की छानबीन में हवाला कारोबार से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं, जिससे संबंधित साक्ष्य जुटाने की कवायद तेज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ आतंकी लजर के इंटरनेट कालिंग व चैट में पैसे के लेनदेन का जिक्र मिला है, जिसके आधार पर उसके करीबियों के बैंक खातों की डिटेल जुटाई जाएगी। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि हथियार की लंबे समय से तस्करी करते आ रहे आतंकी लजर का सीधा संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से है।

    वह सीमा पार से हथियार मंगवाकर संबंधित लोगों तक पहुंचाता है। ऐसे में वह हथियार खरीदने के लिए पैसा कहां से पाता है और पाकिस्तानी हैंडलरों तक कैसे पहुंचाता है? इसका पता लगाना एसटीएफ के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है।

    इसे भी पढ़ें- STF के रडार पर आतंकी लजर के हैंडलर, यूपी आने के बाद कई लोगों से साधा था संपर्क

    एसटीएफ का कहना है कि कौशांबी के कोखराज इलाके से जब खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया गया था, तब उसके पास से हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, पिस्टल के साथ नहीं 12 हजार रुपये नकद मिले थे।

    पूछताछ के दौरान उसने असलहों के बारे में बताया था कि पाकिस्तान में सक्रिय कुछ आतंकी संगठन से जुड़े लोग ड्रोन के माध्यम से पंजाब में बम गिराते हैं। मगर पैसे कहां से मिलता है, इसके बारे में गुमराह करता रहा। हालांकि उसके मोबाइल के डाटा का विश्लेषण करने और जेब में मिली पर्ची में दर्ज नाम व पते के आधार पर कुछ इनपुट जुटाया गया है।

    बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) का आतंकी लजर मसीह। जागरण


    इसमें कुछ ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जो आतंकी संगठन को सक्रिय बनाए रखने के लिए लगातार अलग-अलग माध्यम से पैसे का ट्रांजेक्शन करते हैं। अब केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से उन लोगों के आर्थिक स्रोत और लेनदेन के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। तफ्तीश में जुटी एसटीएफ टीम को कुछ ऐसे भी तथ्य मिले हैं, जिसके आधार पर लजर का संपर्क हवाला कारोबारियों से भी होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी प्रमाणिकता के लिए साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गिरफ्तारी से पहले आतंकी का पुलिस से हुआ था सामना...! सिक्योरिटी देखकर करने लगा अजीबोगरीब हरकत

    पंजाबी के साथ अंग्रेजी, हिंदी भी बोलता है लजर

    एसटीएफ के एक अधिकारी का कहना है कि खालिस्तानी आतंकी लजर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। उसकी हिंदी भाषा पर भी अच्छी पकड़ है और पंजाबी बखूबी बोलता है। लजर अपने नेटवर्क में शामिल लोगों और क्षेत्र के हिसाब से उसी भाषा का इस्तेमाल करता था। ताकि बातचीत करने में किसी तरह की कठिनाई न हो।

    तस्करी के मामले में भाई भी सलाखों के पीछे

    एसटीएफ ने बताया कि आतंकी लजर का एक भाई भी सलाखों के पीछे है। वह भी सीमा पार से हथियार मंगवाकर उसकी तस्करी करता था। कुछ साल पहले पंजाब पुलिस ने उसे बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद जेल भेज दिया गया था। लजर अपने भाई के नेटवर्क के लिए भी काम करता था।