STF के रडार पर आतंकी लजर के हैंडलर, यूपी आने के बाद कई लोगों से साधा था संपर्क
खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद उसके कई हैंडलर एसटीएफ के रडार पर आ गए हैं। इंटरनेट काल से इनपुट मिलने के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि यूपी आने के बाद लजर ने कई लोगों से संपर्क साधा था। इस आधार पर हैंडलरों के बारे में पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद अब उसके कई हैंडलर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के रडार पर आ गए हैं। इंटरनेट काल से इनपुट मिलने के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि यूपी आने के बाद लजर ने कई लोगों से संपर्क साधा था। इस आधार पर हैंडलरों के बारे में पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है, ताकि साक्ष्य मिलते ही कानूनी शिकंजा कसा जा सके।
एसटीएफ का कहना है कि पंजाब जेल का भगोड़ा आतंकी लजर मसीह दिसंबर 2024 में ही अपना नेटवर्क मजबूत करने में जुट गया था। टारगेट मिलने के बाद वह हैंडलरों, करीबियों और सहयोगियों को एक्टिव करना शुरू कर दिया था।
विदेश में बैठे आकाओं से लगातार कर रहा था बातचीत
महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्व वसंत पंचमी के आसपास जब वह यूपी में दाखिल हुआ तो लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और आगरा समेत अन्य स्थान पर रहने वाले कई लोगों से संपर्क किया था। इसके साथ ही वह विदेश में बैठे अपने आकाओं से भी लगातार बातचीत कर रहा था। पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के चलते वह भले ही प्रयागराज में दाखिल नहीं हो पाया, लेकिन आसपास के जिले में घूमता रहा।
ऐसे में अब एसटीएफ, पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यूपी के विभिन्न शहरों में घूमने के दौरान आतंकी के संपर्क में कौन-कौन और कहां का व्यक्ति रहा? सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान आतंकी के पास से लखनऊ के एक होटल और टूर एंड ट्रेवेल्स का कार्ड मिला था। कार्ड को आधार बनाकर अब होटल संचालक, कर्मचारी, टूर एंड ट्रेवेल्स से जुड़े लोगों से भी पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है।
बयान लेने के दौरान अगर कोई नया तथ्य प्रकाश में आता है तो उस आधार पर जांच को नई दिशा भी मिल सकती है। फिलहाल एसटीएफ की टीम पंजाब पुलिस के सहयोग से आतंकी के रूट, उसके ठहरने के संदिग्ध स्थान से लेकर अन्य तथ्यों के बारे में पता लगा रही है।
असलहा तस्करों के बारे में भी चल रही पड़ताल
एसटीएफ का कहना है कि आतंकी लजर ने पूछताछ के दौरान असलहा तस्करी से जुड़े कुछ लोगों के नाम उजागर किए थे। उसके बयान में जिन-जिन लोगों का नाम सामने आया है, उन सभी के बारे में पड़ताल की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि असलहा तस्करी गिरोह में कुल कितने लोग शामिल हैं और उनका नेटवर्क कितना बड़ा है। इस काम में केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाकर जांच के दायरे में लाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।