Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Accident News : गाेवंश की टक्कर से निजी बैंककर्मी की मौत, छह माह में पत्नी की उजड़ गई मांग, बुझ गया एकलौता चिराग

    प्रयागराज के बारा में गोवंश की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई। वह बंधन बैंक में कार्यरत था। घटना से परिवार में मातम छा गया है। वह घर का एकलौता चिराग था। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। छह माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज के बारा इलाके में मवेशी की टक्कर से युवक की मौत हो गई, गमगीन हैं परिवार के लोग। जागरण

    संसू, जागरण, बारा (प्रयागराज)। राहुल सैनी घर का एकलौता बेटा था। 23 वर्षीय राहुल निजी बैंक में कर्मचारी था। अभी छह माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। परिवार को वह जीवन भर का गम दे गया। पत्नी की आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं। उसकी करुण क्रंदन सुनकर सभी की आंखें नम हो जाती हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों का सड़कों पर नित्य आवागमन होता है। इसके बावजूद  सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को पकड़ने की कार्रवाई संबंधित विभाग की ओर से नहीं की जा रही है। इससे दो पहिया वाहन सवारों के लिए ये मौत का पैगाम भी बन जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में हादसे में दो की मौत, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बुलेट सवार की मौत, ट्रेन से गिरकर युवक मृत

    सोमवार सुबह बारा थाना क्षेत्र के निंबी स्थित गर्ग मंदिर के समीप राहुल सैनी गोवंश की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी शंकरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में 5.65 करोड़ की ठगी करने वाला फरार जालसाज STF के हत्थे चढ़ा, महाराष्ट्र से गिरफ्तारी, दर्ज हैं कई केस

    बताया जाता है कि राहुल सैनी पुत्र प्रेम बाबू निवासी इंगुआ, मऊ, थाना मरका जिला बांदा घर का एकलौता चिराग था। उसकी दो बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी थी। राहुल मेजा स्थित बंधन बैंक की शाखा में आरओ के पद पर कार्यरत था। 15 दिन में एक बार वह घर जाता था। वह घर आया था।

    सोमवार सुबह वह बाइक से अपने काम से निकला था। जैसे ही बारा थाना क्षेत्र के निंबी स्थित गर्ग मंदिर के समीप पहुंचा कि अचानक सामने गोवंश का झुंड आ गया। गोवंशों से टकराकर राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस घायल को इलाज के लिए सीएचसी शंकरगढ़ ले गई जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर अन्त्य परीक्षण को भेज दिया।

    हादसे की जानकारी मिलने पर बारा थाने पर रोती बिलखती राहुल की मां सुमन देवी ने बताया कि दो बहनों के बीच इकलौता बेटा था। सरल स्वभाव का और अपने काम से मतलब रखता था। पिता प्रेमबाबू इटावा में टाइल्स का काम करते हैं। 

    राहुल सैनी का विवाद इसी वर्ष फरवरी महीने में शिवानी से हुआ था। बदहवास शिवानी का रो रोकर बुरा हाल है। वह अपनी किस्मत को कोस रही है कि अब उसका भविष्य क्या होगा। कौन उसे सहारा देगा।अभी तो राहुल की कोई संतान भी नहीं है। ऐसे में घर का वंश भी समाप्त हो गया। थाने पर पत्नी, मां व स्वजन के करुण क्रंदन से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी डबडबा उठीं। लोग सांत्वना देते रहे।