Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में 5.65 करोड़ की ठगी करने वाला फरार जालसाज STF के हत्थे चढ़ा, महाराष्ट्र से गिरफ्तारी, दर्ज हैं कई केस

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:58 PM (IST)

    STF ने प्रयागराज जिले के जार्जटाउन क्षेत्र की एक कंपनी से 5.65 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपित सुधीर केसरवानी को ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। सुधीर और उसके साथी नीरज जायसवाल ने संगम कंस्ट्रक्शन कंपनी में अभिकर्ता के तौर पर काम करते हुए फर्जी दस्तावेजों से गबन किया था। उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    एसटीएफ ने करोड़ों के घोटाले के मामले में प्रयागराज के जालसाज को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया। सौजन्य : एसटीएफ

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्पेशल टास्क फोर्स  STF और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रयागराज शहर के जार्जटाउन क्षेत्र स्थित एक कंपनी से 5.65 करोड़ की ठगी करके दो वर्ष पहले फरार जालसाज को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे ठाणे (महाराष्ट्र) से पकड़ा गया है। एसटीएफ ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि ठगी के बाद उसने कई राज्यों में फरारी काटी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज शहर के मुट्ठीगंज मुहल्ला निवासी सुधीर केसरवानी अपने साथी नीरज जायसवाल के साथ संगम कंस्ट्रक्शन कंपनी में अभिकर्ता के तौर पर वर्ष 2016 से कार्य करता था। अभिकर्ता के तौर पर अपना विश्वास बनाते हुए फर्म से लगभग 6.40 करोड़ रुपये फर्जी दस्तावेज तैयार कर गबन कर लिया था।

    इसमें से उसने 75 लाख रुपये कुछ समय बाद फर्म के मालिक को वापस कर दिया गया था। शेष रुपये वापस नहीं करने पर शैलेंद्र सिंह निवासी बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर ने वर्ष 2023 में जार्जटाउन थाने में सुधीर केसरवानी व नीरज कुमार उर्फ सुल्लू निवासी बलुआघाट मुट्ठीगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। इसके कुछ माह बाद एसटीएफ को भी इसमें लगा दिया गया था।

    गिरफ्तारी नहीं होने पर सुधीर केसरवानी के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्लू जारी हुआ था। तीन दिन पहले एसटीएफ प्रयागराज इकाई के सीओ शैलेंद्र प्रताप सिंह को खबर मिली कि सुधीर केसरवानी उत्सव होटल द्वितीयतल शांति नगर पुलिस स्टेशन के पास भिवंडी जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) में छिपा हुआ है।

    इस सूचना पर एसटीएफ के सीओ ने टीम को रवाना किया। शुक्रवार को उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक मिश्रा, अमित शर्मा, संतोष कुमार, दिलीप कुमार यादव व आरक्षी चालक अखंड प्रताप पांडेय आदि बताए गए स्थान पर पहुंचे और धीरज केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया। उसे शांति नगर थाने में दाखिल किया गया। संबंधित न्यायालय जेएमएफसी भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया। एसटीएफ के मुताबिक सुधीर के खिलाफ कीडगंज, मुट्ठीगंज व जार्जटाउन में मुकदमा दर्ज हैं।