Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के हादसे में दो की मौत, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बुलेट सवार की मौत, ट्रेन से गिरकर युवक मृत

    प्रतापगढ़ के कुंडा में बुलेट सवार युवक डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हो गई। वह प्रयागराज का निवासी था और अपनी बहन के घर से लौट रहा था। वहीं फतनपुर में ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतापगढ़ के फतनपुर में रामापुर रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रेन हादसे में युवक की मौत के बाद जुटे लोग। जागरण

    संसू, जागरण कुंडा/सुवंसा (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ़ जनपद में दो स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की जान चली गई। कुंडा में अनियंत्रित बुलेट डिवाइडर से टकराई, जिससे सवार की मौत हो गई। दूसरी ओर फतनपुर के रामापुर रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रेन से गिरने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंडा की घटना में बहन के घर से लौट रहे बुलेट सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडेड से टकरा गई। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए कुंडा सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन बिलखने लगे।

    प्रयागराज के डिंगाली का पुरवा मंसूराबाद गांव निवासी 27 वर्षीय बृजमोहन पुत्र अआशालाल रविवार को अपनी बहन के घर कुंडा गया था। वहां से वह देर शाम बुलेट बाइक से घर लौट रहा था। प्रयागराज- लखनऊ हाईवे पर हथिगवां थाना क्षेत्र के बिसहिया के पास बुलेट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए कुंडा सीएचसी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  एसएचओ नंदलाल सिंह का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    दूसरी घटना फतनपुर के रामापुर रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार रात हुई। बताया जाता है कि किसी ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी गौरा रेलवे स्टेशन मास्टर को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना फतनपुर पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस घटना की जांच पडताल कर रही है।