Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बार टायर से कुचला, सड़क पर चिपक गया था पेट, दो वर्षीय मासूम पीहू की वाहन से दर्दनाक मौत का गवाह बना CCTV

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 10 Nov 2025 04:23 PM (IST)

    प्रयागराज के मऊआइमा में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो साल की बच्ची पीहू की पिकअप वाहन से कुचलकर मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि वाहन ने उसे दो बार कुचला था। फाफामऊ घाट पर अपनी मां का अंतिम संस्कार कर रहे पिता को जब यह खबर मिली तो वे वहीं बेहोश हो गए। पीहू पूरे परिवार की दुलारी थी।

    Hero Image

    प्रयागराज के मऊआइमा में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत की सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मऊआइमा स्थित सुल्तानपुर खास में हादसे में हुई दो वर्षीय पीहू की मौत की जब लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि पिकअप वाहन ने उसे दो बार कुचला था। पहले पीछे और फिर आगे का टायर उसके ऊपर चढ़ गया था। इससे उसका पेट सड़क से चिपक गया था। सीना, हाथ व चेहरा भी क्षत-विक्षत हो गया था। पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की तो बड़ी सावधानी से शव को सड़क से उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाफामऊ घाट पर अंतिम संस्कार में पहुंचे थे स्वजन 

    सुमारी देवी के अंतिम संस्कार के लिए स्वजन रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकले। लगभग एक घंटे बाद फाफामऊ स्थित घाट पर पहुंचे। थोड़ी दूर बाद अंतिम संस्कार शुरू किया। दोपहर करीब 1.15 बजे सुमारी के पुत्र अनिल कुमार पटेल र्फ राजू के मोबाइल पर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन किया।

    पिता को पड़ोसी ने मोबाइल पर घटना की दी जानकारी

    पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उनकी एकलौती पुत्री पीहू को घर के बाहर धर्मकांटे से मापतौल कराकर जा रही पिकअप ने कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। यह सुनते ही अनिल रोते हुए बेहोश होकर वहीं घाट पर गिर गए।

    मां के अंतिम संस्कार में थे, बेटी की मौत की मिली सूचना

    पहले तो वहां मौजूद लोगों ने समझा कि मां की याद में अनिल अचानक रोते हुए अचेत हुए हैं, लेकिन कुछ ही क्षण में उन्हें होश आया तो बताया कि उनकी पीहू नहीं रही। किसी गाड़ी वाले ने उसे कुचल दिया है। यह सुनते ही लोग हतप्रभ रह गए। किसी की समझ में नहीं आया कि यह क्या हो गया। 

    बेटी का शव देख बिलख पड़े दंपती 

    एक तरफ अनिल की मां का अभी दाह संस्कार भी पूरा नहीं हो सका है और दूसरी तरफ बेटी भी चल बसी। आनन-फानन में अनिल और उनके 10 माह के पुत्र प्रिंस को घर लाया गया। तब तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर चुकी थी। बेटी की लाश देखते ही अनिल रोने-बिलखने लगे। यही हालत उनकी पत्नी शीला की भी थी। नाते-रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के लोग सभी को संभालने में लगे रहे।

    घरवालों की दुलारी थी पीहू

    अनिल की शादी करीब चार वर्ष पहले शीला से हुई थी। विवाह के लगभग दो वर्ष बाद शीला ने बालिका को जन्म दिया। बड़े प्यार से घरवालों ने उसका नाम पीहू रखा। माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार उसे बहुत दुलार करता था। डेढ़ वर्ष बाद शीला ने बालक को जन्म दिया, जिसका नाम अनिल ने प्रिंस रखा।

    यह भी पढ़ें- चापड़ ले लो, चाकू खरीद लो... प्रयागराज में खुलेआम बेचे जा रहे अपराध में इस्तेमाल होने वाले धारदार हथियार

    यह भी पढ़ें- दो वर्षीय बालिका को रौंदने वाले पिकअप वाहन चालक का पता चल गया है, तलाश कर रही प्रयागराज पुलिस