Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh में दो और जगहों पर मची थी भगदड़, बाल‍िका समेत सात महि‍लाओं की दबकर हो गई थी मौत

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 11:34 AM (IST)

    महाकुंभ मेले में एक नहीं बल्कि तीन स्थानों पर भगदड़ हुई थी। संगम तट के अलावा सेक्टर 10 में ओल्ड जीटी रोड पर और सेक्टर 21 में उल्टा किला झूंसी के पास भी भगदड़ हुई थी। दूसरी जगह भगदड़ में जान गंवाने वाली बालिका समेत सात महिलाओं की पहचान गुरुवार तक नहीं हो सकी थी। शवों को अज्ञात में पाेस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया था।

    Hero Image
    Mahakumbh में दो और जगहों पर मची थी भगदड़।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेले में एक नहीं बल्कि तीन स्थानों पर भगदड़ हुई थी। संगम तट के अलावा सेक्टर 10 में ओल्ड जीटी रोड पर और सेक्टर 21 में उल्टा किला झूंसी के पास भी भगदड़ हुई थी। उल्टा किला के पास से दरभंगा बिहार निवासी रमा देवी पत्नी महेंद्र झा अभी तक लापता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को रमा देवी की तलाश में उनके बेटे बलराम व रंजीत भटकते रहे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। सेक्टर 21 में हुई भगदड़ से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन मौन साधे हुए है। आपको बता दें क‍ि मंगलवार की देर रात अमृत स्नान से पहले संगम तट के पास भगदड़ मच गई थी।

    भगदड़ में 30 से ज्‍यादा श्रद्धालुओं की हो गई थी मौत

    भगदड़ में 30 से ज्‍यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इस दर्दनाक हादसे के कुछ घंटे बाद सेक्टर 21 में उल्टा किला झूंसी के पास भी भगदड़ मची थी। प्रत्यक्षदर्शी हर्षित, बलराम और रंजीत ने बताया कि भगदड़ में कई श्रद्धालु दब गए और कई अचेत हो गए थे। जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक दुकान में घुस गए थे।

    कई श्रद्धालुओं ने नमकीन की दुकान में घुसकर बचाई थी जान

    इसके अलावा कई श्रद्धालु संगम लोअर मार्ग की तरफ भी भागने लगे थे। हर्षित का कहना है कि घटना के दौरान वह मौके पर मौजूद था। भगदड़ होते ही श्रद्धालु नमकीन की दुकान में घुसने लगे तो कर्मचारी वहां से भाग गए थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस भगदड़ में हताहत लोगों को किसी तरह उठाकर निकट के अस्पताल ले गई थी।

    ओल्‍ड जीटी के पास भी भगदड़ में सात की हुई थी मौत

    गुरुवार को भी दुकान के भीतर का दृश्य भगदड़ का हाल बता रहा था। सेक्टर 21 के बाद सेक्टर 18 में ओल्ड जीटी के पास एक महामंडलेश्वर की कार के लिए रास्ता बनाने के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें एक बालिका समेत सात महिलाओं की मौत हुई थी।

    क्षेत्राधिकारी ने अज्ञात में भि‍जवाया था शव

    भगदड़ में जान गंवाने वाली बालिका समेत सात महिलाओं की पहचान गुरुवार तक नहीं हो सकी थी। इस मामले में क्षेत्राधिकारी कल्पवासी रुद्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने शवों को अज्ञात में पाेस्टमार्टम हाउस भिजवाया था, बाकी जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ेंं: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने क‍िए 7 बड़े बदलाव, बसंत पंचमी त‍क रहेगी सख्‍ती 

    यह भी पढ़ें: 'इतनी भीड़ थी कि ठंड में भी आ रहा था भंयकर पसीना, भगदड़ हुई और चारों तरफ मची चीत्कार'; महाकुंभ भगदड़ की असली कहानी