Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में टेंट सिटी बनाने वाली कंपन‍ियों में स्विस कॉटेज, दरबारी, महाराज...क‍िराया एक लाख के पार, क्या है इनकी खासियत

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:14 PM (IST)

    सोमवार भोर तीन बजे से ही महा स्नान शुरू हो गया था। संगम तट समेत सभी 44 स्नान घाटों पर लोग आस्‍था की डुबकी लगा रहे थे। लाखों की संख्या में स्नानार्थी एक दिन पहले ही तंबुओं के अस्थायी शहर में पहुंच गए थे। आलम ये हो चुका है क‍ि सभी टेंट सिटी में कैंप फुल हो चुके हैं। ज्यादातर कैंप ऑनलाइन ही बुक हो गए थे।

    Hero Image
    महाकुंभ में टेंट स‍िटी का क‍िराया एक लाख के पार।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ के शंखनाद पर ही संगम की रेती पर अगाध आस्था उमड़ पड़ी है। सोमवार भोर तीन बजे से ही महा स्नान शुरू हो गया था। संगम तट समेत सभी 44 स्नान घाटों पर लोग आस्‍था की डुबकी लगा रहे थे। लाखों की संख्या में स्नानार्थी एक दिन पहले ही तंबुओं के अस्थायी शहर में पहुंच गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर श्रद्धालु कल्पवासियों, तीर्थ पुरोहितों, संतों के शिविर में प्रवास किए हैं। काफी संख्या में श्रद्धालु रैन बसेरा में तो भारी संख्या में लोग टेंट सिटी समेत अन्य निजी कंपनियों की टेंट सिटी में ठहरे हैं। महाकुंभ मेला के सेक्टर 22, 23 और 24 में 35 से ज्यादा टेंट सिटी बसी है।

    ज्यादातर कैंप ऑनलाइन ही हाे गए बुक

    इसमें पर्यटन विभाग की भी दो टेंट सिटी है, जिसमें तीन हजार से ज्यादा कैंप बनाए गए हैं। सेक्टर छह, सात, 11, 12 व 21 में भी टेंट सिटी बनाई गई है। आलम ये हो चुका है क‍ि सभी टेंट सिटी में कैंप फुल हो चुके हैं। ज्यादातर कैंप ऑनलाइन ही बुक हो गए थे। पर्यटन विभाग की टेंट कॉलोनी व टेंट सिटी तो एक हफ्ते पहले ही पैक हो चुकी थी।

    पांच फरवरी तक कैंप फुल

    ये कैंप पांच फरवरी तक के लिए बुक हो चुके हैं। प्राइवेट कंपनियों के कैंप में भी अब जगह नहीं है। डोम सिटी में तो एक लाख रुपये के ऊपर में कैंप किराए पर उठाए जा रहे हैं। प्राइवेट कंपनियों की टेंट सिटी में 15 से 30 हजार रुपये तक के कैंप उपलब्‍ध हैं। अरैल स्थित अमृत कुंभ काटेज में भी 15 हजार रुपये वाले सभी कैंप बुक हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान, पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में क‍िया भ्रमण

    गाइड भी उपलब्‍ध करा रहीं न‍िजी कंपन‍ियां

    प्राइवेट कंपनियों के कैंप में स्विस कॉटेज, दरबारी, महाराज व बेहतरीन प्लाई रूम शामिल हैं। ये निजी टेंट कंपनियां नाश्ता व भोजन प्रसाद के साथ ही संगम स्नान कराने के लिए गाइड भी उपलब्ध करा रही हैं।

    कैंप की ड‍िमांड ज्‍यादा

    मोटर बोट और आने-जाने के लिए टैक्सी भी उपलब्ध करा रही हैं। पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि उनके विभाग की टेंट सिटी के सभी कैंप एक हफ्ते पहले ही पांच फरवरी तक बुक हो चुके हैं। कैंप की बेहद ज्यादा मांग है।

    1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    आपको बता दें क‍ि महाकुंभ 2025 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर आज शाम 6 बजे तक लगभग 1 करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। ये संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है।

    यह भी पढ़ें: '1977 से महाकुंभ नहा रही हूं, पहली बार देखी इतनी अच्छी व्यवस्था', संगम नगरी पहुंचने पर बोलीं उमाश्री भारती