Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '1977 से महाकुंभ नहा रही हूं, पहली बार देखी इतनी अच्छी व्यवस्था', संगम नगरी पहुंचने पर बोलीं उमाश्री भारती

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:43 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमाश्री भारती ने महाकुंभ -2025 में की गई व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। वह‍ सोमवार की सुबह संगम नगरी पहुंचीं। इस दौरान उन्‍होंने महाकुंभ की तैयार‍ियाें को ध्‍यान से देखा। उन्‍होंने एक्‍स (X) पर पोस्‍ट भी क‍िया और सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ का अभि‍नंदन क‍िया। उमा श्री भारती ने पुराने भाजपाइयों से मुलाकात भी की।

    Hero Image
    संगम नगरी पहुंचीं उमाश्री भारती ने महाकुंभ के व्‍यवस्‍थाओं की तारीफ की।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमाश्री भारती ने महाकुंभ -2025 में की गई व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। वह‍ सोमवार की सुबह संगम नगरी पहुंचीं। इस दौरान उन्‍होंने महाकुंभ की तैयार‍ियाें को ध्‍यान से देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेत्री ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया- ''मैं आज सवेरे श्री प्रयागराज पहुंच गई थी। महाकुंभ क्षेत्र में नहीं हूं, शहर के अंदर रुकी हुई हूं। आज सवेरे जब श्री प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरी तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए। स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा, सुरक्षा इतनी अच्छी है जो आज तक नहीं देखी।

    बहुत अच्छी व्यवस्था

    उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि ठंड के बारे में जो भ्रम था, उतनी नहीं है फिर भी योगी जी की सरकार ने ठंड से मुकाबले की भी बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है। इसके अलावा उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि 1977 से मैंने श्री प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान शुरू किए हैं तब से लेकर इस महाकुंभ तक यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा, सुविधा, प्रशासन एवं पुलिस का अतिविनम्र व्यवहार पहले कभी नहीं देखा।

    मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं उमाश्री भारती

    धन्य है भारत, धन्य हैं श्री प्रयागराज और धन्य है महाकुंभ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को करोड़ों भारतवासियों की ओर से मेरा अभिनंदन''। आपको बता दें क‍ि उमाश्री भारती मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। वह यहां सर्किट हाउस में ठहरी हैं।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में PM मोदी और सीएम योगी संग सेल्‍फी लेने का द‍िखा क्रेज, बेहद आकर्षक है कटआउट

    मंगलवार सुबह संगम में मकर संक्रांति स्नान के बाद स्वामी वासुदेवानंद से उनके महाकुंभ मेला स्थित शिविर में मिलने का कार्यक्रम है। नेत्री कुछ अस्वस्थ हैं, इसलिए संगम नगरी आने के बाद भी उन्होंने गिने चुने पुराने भाजपाइयों से ही मुलाकात की।

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने श्रद्धालुओं का क‍िया अभ‍िनंदन

    देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया। महापौर गणेश केसरवानी ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा किया। तीर्थ यात्रियों से शहर और संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की गई।

    महाकुंभ शुरू होने के पहले दिन नगर निगम की ओर से फायर ब्रिगेड चौराहा से स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली बस स्टैंड, सुभाष चौक से होते हुए विभिन्न स्थानों से होते हुए नगर निगम पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान लोगों को कचरा सड़कों पर न फेंकने के लिए जागरूक किया गया।

    नगर विकास मंत्री ने स्वच्छता कर्मियों और प्रहरियों का उत्साहवर्धन किया। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय सहित नगर निगम के सभी स्वच्छता कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Kumbh Special Train: देशभर से प्रयागराज के ल‍िए चल रहीं ये ट्रेनें, क‍िस शहर से क‍ितने बजे का है शेड्यूल, यहां जानें