Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kumbh Special Train: देशभर से प्रयागराज के ल‍िए चल रहीं ये ट्रेनें, क‍िस शहर से क‍ितने बजे का है शेड्यूल, यहां जानें

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:18 PM (IST)

    आज यानी क‍ि साेमवार से महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में रेलवे ने व‍िशेष ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया है। सभी ट्रेनें प्रयागराज के आठ रेलवे स्‍टेशनों पर आएंगी और वापसी के ल‍िए भी यहीं से मि‍लेंगी। इस मेले में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। जिनमें भारत और विदेश से आने वाले तीर्थयात्री शामिल होंगे।

    Hero Image
    देशभर से प्रयागराज के ल‍िए चल रहीं ये ट्रेनें।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Mahakumbh 2025 की शुरूआत आज से हो चुकी है। ऐसे में 13 जनवरी से रेलवे की विशेष ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। यह ट्रेनें शहर के आठ रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, झूंसी, रामबाग, प्रयाग और फाफामऊ से मिलेंगी। यहीं पर यात्रियों को उतरना भी होगा। देशभर से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो हर 12 साल में आयोजित होता है। 2025 में यह भव्य आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोज‍ित हो रहा है। इस मेले में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। जिनमें भारत और विदेश से आने वाले तीर्थयात्री शामिल होंगे। श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने आते हैं, जिसे पापों का नाश करने और आशीर्वाद पाने का माध्यम माना जाता है। मेले में कई लोग शाही स्नान जैसे विशेष अनुष्ठानों में भी भाग लेंगे।

    महत्वपूर्ण स्नान की तिथियां

    • 13 जनवरी (सोमवार) स्नान, पौष पूर्णिमा
    • 14 जनवरी (मंगलवार) शाही स्नान, मकर सक्रांति
    • 29 जनवरी (बुधवार) शाही स्नान, मकर सक्रांति
    • 3 फरवरी (सोमवार) शाही स्नान, बसंत पंचमी
    • 2 फरवरी (बुधवार) स्नान, माघ पूर्णिमा
    • 26 फरवरी (बुधवार) स्नान, महाशिवरात्रि

    स्‍पेशल ट्रेनाें की घोषणा

    आपको बता दें क‍ि Indian Railway ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की शुरूआत की है। ये ट्रेनें विशेष रूट पर चलेंगी, ताकि विभिन्न राज्यों से आने वाले लोग आसानी से प्रयागराज तक पहुंच सकें।

    महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे की योजना

    मेले में आने वाले 45 करोड़ यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे 13,000 स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसमें 10,000 नियमित ट्रेनें और 3,000 स्‍पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन महाकुंभ मेले से पहले ही शुरू कर द‍िया गया है। महाकुंभ मेले के खत्‍म हाेने के 50 दिनों तक ये ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    वेस्‍टर्न रेलवे की ये हैं स्‍पेशल ट्रेनें

    वेस्‍टर्न रेलवे ने महाकुंभ मेले के लिए 98 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों में यात्र‍ियों को म‍िलने वाली हर एक सुव‍िधाओं का ध्‍यान रखा गया है। ट्रेनों में सफाई के व‍िशेष इंतजाम क‍िए जाएंगे। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सिस्टम की व्यवस्था भी अच्‍छे से कराई गई है। ट्रेनों में यात्र‍ियों की सुरक्षा का भी व‍िशेष ध्यान रखा जाएगा। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारी तैनात रहेंगे।

    ऊना से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें

    17 जनवरी से 23 फरवरी 2025 तक ऊना से प्रयागराज के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनका स्‍टॉपेज नंगल डैम, चंडीगढ़, लखनऊ और रायबरेली होगा। इन ट्रेनों में स्लीपर, जनरल और एसी थ्री-टियर कोच शामिल होंगे।

    जयनगर से झूसी के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेन

    उत्तर-पूर्व रेलवे (NER) जयनगर से झूसी तक के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये ट्रेनें 10, 24, 31 जनवरी और 1 व 3 फरवरी 2025 को चलेंगी। इन ट्रेनाें का स्‍टॉपेज मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वाराणसी में होगा। ये ट्रेनें यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई बार चलाई जाएंगी।

    गुंटूर और मौला अली (हैदराबाद) से स्‍पेशल ट्रेनें

    • ट्रेन 7701: 24 जनवरी को रात 11:00 बजे गुंटूर से रवाना होकर अगले दिन शाम 5:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
    • ट्रेन 7702: 26 जनवरी को रात 7:45 बजे आजमगढ़ से चलकर अगले दिन सुबह गुंटूर पहुंचेगी।
    • ट्रेन 7707: 18 जनवरी और 21 फरवरी को मौला अली से रात 11:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

    बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिंग रेल सेवाएं

    इंड‍ियन रेलवे ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए रिंग रेल सेवाएं भी शुरू की हैं। ज‍िनके प्रमुख रूट कुछ इस प्रकार है-

    • प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज
    • प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज
    • गोव‍िंदपुरी-प्रयागराज-च‍ित्रकूट-गोव‍िंदपुरी
    • झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मान‍िकपुर-चित्रकूट-झांसी

    अन्य स्‍पेशल ट्रेनों की ल‍िस्‍ट

     7708 यह ट्रेन 20 जनवरी और 23 फरवरी को आजमगढ़ से मौला अली के लिए शाम 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी।
    7711 यह ट्रेन 19 जनवरी को शाम 5:50 बजे मौला अली से गया के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी।
    7712 यह ट्रेन 21 जनवरी को गया से मौला अली के लिए रवाना होगी, और इसका समय ट्रेन 7711 के समान होगा।
    7719 यह ट्रेन 25 जनवरी को दोपहर 2:20 बजे गुंटूर से गया के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी।
    7720 यह ट्रेन 27 जनवरी को गया से गुंटूर के लिए दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी।
    7721 यह ट्रेन 22 जनवरी को रात 11:00 बजे नांदेड़ से पटना के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी।
    7722 यह ट्रेन 24 जनवरी को पटना से नांदेड़ के लिए दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी।
    7725 यह ट्रेन 25 जनवरी को शाम 4:45 बजे काचेगुड़ा से पटना के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी।
    7726 यह ट्रेन 27 जनवरी को पटना से काचेगुड़ा के लिए सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी।

    बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच चलेंगी ये सुपरफास्ट ट्रेन

    05054 हर शनिवार रात 9:20 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और सोमवार सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    05053 हर शुक्रवार सुबह 7:50 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन शाम 6:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

    कटरा और प्रयागराज के बीच की स्‍पेशल ट्रेन

    • 24 जनवरी 2025 को कटरा से पहली ट्रेन रवाना होगी और 25 जनवरी को सुबह 5:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
    • वापसी ट्रेन 26 जनवरी को रात 3:15 बजे प्रयागराज से रवाना होगी।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh में स्‍नान करने आ रहे हैं तो जान लें कहां से मिलेंगी वापसी की ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    घोषित विशेष ट्रेनें और उनके रूट

    दिल्ली से प्रयागराज

    रूट: नई दिल्ली – आगरा – कानपुर – प्रयागराज

    टाइमिंग्स और आवृत्ति की जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    कोलकाता से प्रयागराज

    रूट: हावड़ा – आसनसोल – पटना – प्रयागराज

    इन ट्रेनों का संचालन मेले के दौरान विशेष रूप से किया जाएगा।

    बिहार और झारखंड से ट्रेनें

    रूट: पटना, दरभंगा और रांची से शुरू होकर प्रयागराज तक सीधी सेवाएं।

    दक्षिण भारत से विशेष ट्रेनें

    रूट: चेन्नई, बंगलुरु और हैदराबाद से प्रयागराज तक ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

    टिकट बुकिंग की ये व्‍यवस्‍था

    • महाकुंभ विशेष ट्रेनों के टिकट बुकिंग शुरू हो चुके हैं।
    • सामान्य कोच के टिकट ट्रेन के प्रस्थान करने से 2 घंटे पहले उपलब्ध होंगे।
    • सभी ट्रेनों में स्वच्छता, सुरक्षा और यात्री सुविधा का ध्यान रखा गया है।

    स्टेशन पर बेहतर प्रबंधन

    श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए हेल्प डेस्क और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

    रेलवे स्टेशनों पर फूड स्टॉल, मेडिकल हेल्‍प और सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध हैं।

    ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुव‍िधा

    • यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।
    • ग्रुप बुकिंग और कन्फर्मेशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

    महाकुंभ मेले का महत्व

    महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक पवित्र पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाते हैं। यह मेला हर 12 साल में आयोजित होता है और 2025 का महाकुंभ आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है।

    यात्रा से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

    • टिकट पहले से बुक कर लें।
    • स्‍पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल चेक करें।
    • रूट की जानकारी रेलवे की वेबसाइट से प्राप्त करें।
    • स्टेशन पर भीड़ से बचने के लिए समय पर पहुंचें।
    • कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

    यह भी पढ़ें: रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग के बदले न‍ियम, महाकुंभ में Entry-Exit से लेकर 13000 ट्रेनों के संचालन तक, पूरा ब्योरा...