Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahakumbh में स्‍नान करने आ रहे हैं तो जान लें कहां से मिलेंगी वापसी की ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 10:31 AM (IST)

    Mahakumbh 2025 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है। इस दौरान मेले में 40 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के आने का अनुमान है। प्रशासन ने 40 करोड़ लोगों की व्‍यवस्‍था कर ली है। इन सभी श्रद्धालुओं के आने के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है। वहीं वापसी के ल‍िए स्‍टेशनों को भी तय कर दिया गया है।

    Hero Image
    Mahakumbh से वापसी के ल‍िए कहां से म‍िलेंगी ट्रेनें, यहां जानें।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, लखनऊ। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है। इस दौरान मेले में 40 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के आने का अनुमान है। प्रशासन ने 40 करोड़ लोगों की व्‍यवस्‍था कर ली है। इन सभी श्रद्धालुओं के आने के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर क‍िया जाएगा। महाकुंभ के दौरान शाही स्नान की तिथि को सबसे अधिक श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर स्नान करने पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी ट्रेन से महाकुंभ में जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे ने ट्रेनों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है उसी से आपको वापस लौटना होगा। इसके ल‍िए तय स्‍टेशनों पर आपको पहुंचना होगा। आपको बता दें क‍ि रेलवे ने महाकुंभ के ल‍िए 13,000 से अधिक ट्रेनें निर्धारित की हैं। इस ल‍िस्‍ट से आपकाे स्‍टेशन पर पहुंचने में आसानी होगी।

    किस रेलवे स्टेशन से कहां के ल‍िए मिलेंगी ट्रेनें

    प्रयागराज जंक्शन, नैनी और प्रयागराज छिवकी इन रेलवे स्टेशनों से विन्ध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, चोपान, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, पटना, गया, रांची, जसीडीह, आसनसोल, हावड़ा, पुरी की ओर  
    प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छिवकी
    इन रेलवे स्टेशनों से शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बीना, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर, कल्याण, मुंबई की ओर

    स्टेशन से गंतव्य और क्‍या होगी स्टेशनों की दिशा

    प्रयागराज जंक्शन, नैनी और प्रयागराज छिवकी- विन्ध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, चोपान, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, पटना, गया, रांची, जसीडीह, आसनसोल, हावड़, पुरी की ओर

    प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छिवकी- शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बीना, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर, कल्याण, मुंबई की ओर

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के लिए चलाई जाएंगी कई स्‍पेशल ट्रेनें, कानपुर से यात्र‍ियों को मिलेगी सहूलियत

    प्रयागराज जंक्शन, सूबेदरागंज- सिराथू, फतेहपुर, कानपुर, पनकी धाम, इटावा, टूण्डला, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू की ओर

    प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन- ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, बरेली, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, जंघई, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोंडा, बहराइच की ओर

    प्रयागराज रामबाग, झूंसी- ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, भटनी, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर

    प्रयागराज जंक्शन, सूबेदरागंज- सिराथू, फतेहपुर, कानपुर, पनकी धाम, इटावा, टूण्डला, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू की ओर

    प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन- ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, बरेली, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, जंघई, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोंडा, बहराइच की ओर

    प्रयागराज रामबाग, झूंसी- ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, भटनी, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर

    मुख्‍य स्‍नान पर्व और प्रमुख त‍िथ‍ियां

    13 जनवरी (सोमवार)
    स्नान, पौष पूर्णिमा
    14 जनवरी (मंगलवार) शाही स्नान, मकर सक्रांति
    29 जनवरी (बुधवार) शाही स्नान, मकर सक्रांति
    3 फरवरी (सोमवार) शाही स्नान, बसंत पंचमी
    2 फरवरी (बुधवार) स्नान, माघ पूर्णिमा
    26 फरवरी (बुधवार) स्नान, महाशिवरात्रि

    आपको बता दें क‍ि हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन क‍िया जाता है। ये हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्‍योहार है। इस दौरान श्रद्धालु गंगा में आस्‍था की डुबकी लगाते हैं। इस महापर्व का आयोजन भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही क‍िया जाता है।

    अगर यात्रा से संबंधित कोई परेशानी है तो रेलवे के टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

    Source:

    • उत्तर मध्य रेलवे जोन:
    • www.nor.indianrailways.gov.in
    • महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट
    • https://kumbh.gov.in/

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में यूपी सरकार की चांदी, प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये की होगी आर्थिक वृद्ध‍ि