Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महाकुंभ 2025 के लिए चलाई जाएंगी कई स्‍पेशल ट्रेनें, कानपुर से यात्र‍ियों को मिलेगी सहूलियत

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 01:12 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 सेंट्रल स्टेशन गोविंदपुरी व आसपास जिलों के स्टेशनों के रास्ते महाकुंभ के लिए कुछ और विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया क‍ि गोरखपुर- बांद्रा-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार 14 फरवरी व बांद्रा से प्रत्येक शनिवार 15 फरवरी से चलेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल के रास्ते गुजरेगी।

    Hero Image
    महाकुंभ के ल‍िए चलेंगी कई स्‍पेशल ट्रेनें।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Mahakumbh 2025: रेलवे ने महाकुंभ के ल‍िए एक और प्‍लान‍िंग कर ली है। सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी व आसपास जिलों के स्टेशनों के रास्ते महाकुंभ के लिए कुछ और विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार 14 फरवरी व बांद्रा से प्रत्येक शनिवार 15 फरवरी से चलेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल के रास्ते गुजरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह लालकुआ से प्रत्येक शनिवार 11 जनवरी व क्रांतिवीर संगोल्ली से 14 जनवरी से ट्रेन चलाई जाएगी। 05559/05560 सहरसा-टूंडला-सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन 18 व 19 जनवरी को एक-एक राउंड चलेगी। ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी। इसी तरह 05561/05562 सहरसा- टूंडला-सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन 22, 23, 27 व 28 फरवरी को चार राउंड लगाएगी।

    ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलेगी। वहीं 05563/05564 सहरसा-भिंड-सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन आठ व नौ फरवरी को फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी। 05205/05206 रक्सौल-टूंडला-रक्सौल कुंभ मेला विशेष ट्रेन 18 व 20 फरवरी को एक-एक राउंड फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी। 03695/96 धनबाद-टूंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन आठ व नौ फरवरी को एक-एक राउंड फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलेगी।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: आज से 28 फरवरी तक मार्ग बदलकर चलेंगी यह छह ट्रेनें, संगमनगरी पहुंचने में होगी आसानी

    कुछ ट्रेनों को किया गया निरस्त

    आपको बता दें क‍ि रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल रांची व नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस को 29 जनवरी, बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस को 28 जनवरी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 29 जनवरी, सियालदह-नई दिल्ली को 28 जनवरी, अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 27 जनवरी, नई दिल्ली-भुवनेश्वर व नई दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस को 30 जनवरी, आनंद विहार टर्मिनल अगरतला व रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 29 जनवरी को रद किया गया है।

    झूसी व प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें

    रेलवे ने महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अप दिशा में झूसी स्टेशन व डाउन दिशा में प्रयागराज रामबाग व झूसी स्टेशनों पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, बलिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, रक्सौल -लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव होगा।

    गोरखपुर एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, शिवगंगा सुपरफास्ट आदि ट्रेनें रुकेंगी। चौरीचौरा एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों को भी यहां ठहराव दिया गया है। इससे महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं, 09237 भावनगर-लखनऊ वनवे विशेष गाड़ी 11 जनवरी को इटावा व कानपुर सेंट्रल के रास्ते गुजरेगी। महाकुंभ को लेकर कई और विशेष ट्रेनों का परिचालन भी होगा।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान दुरंतो-राजधानी सहित 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल; प्लान बनाने से पहले देखें लिस्ट