Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: आज से 28 फरवरी तक मार्ग बदलकर चलेंगी यह छह ट्रेनें, संगमनगरी पहुंचने में होगी आसानी

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 01:00 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 के दौरान प्रयागराज में मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन के चलते पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट से चलने वाली छह ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी। इसके अलावा प्रयागराज होकर चलने वाली 30 नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रयागराज रामबाग और झूंसी में पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। चौरी चौरा गोरखपुर-पुणे और लिच्छवी जैसी ट्रेनों से भी महाकुंभ पहुंचा जा सकता है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025 30 नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रयागराज में ठहराव होगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन के चलते पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट से चलने वाली छह ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। ताकि, ट्रेनों का संचालन सुविधानुसार हो सके।

    इसके अलावा प्रयागराज होकर चलने वाली 30 नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रयागराज रामबाग और झूंसी में पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। श्रद्धालु चौरी चौरा, गोरखपुर-पुणे और लिच्छवी आदि ट्रेनों से भी महाकुंभ पहुंच सकते हैं।

    नौ जनवरी से 28 फरवरी तक मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

    • 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते।
    • 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जंक्शन के रास्ते।
    • 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते।
    • 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर- वाराणसी जंक्शन के रास्ते।
    • 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जंक्शन के रास्ते।
    • 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में आधा दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप

    प्रयागराज रामबाग व झूंसी में रुकने वाली कुछ ट्रेनें

    • 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 06, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर सुबह 07.15 बजे पहुंचकर कर 07.20 बजे छूटेगी।
    • 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 06, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 22, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर रात 09:13 बजे पहुंचकर 09.18 बजे तथा झूसी स्टेशन पर रात 09.35 बजे पहुंचकर कर 09.40 बजे छूटेगी।
    • 16 एवं 30 जनवरी तथा 04, 11 एवं 25 फरवरी को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर शाम 05:24 बजे पहुंचकर 05.29 बजे छूटेगी।
    • 11 जनवरी तथा 01 एवं 15 फरवरी को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस झूसी स्टेशन पर रात 11:05 बजे पहुंचकर 11.10 बजे छूटेगी।

    गोरखपुर से अयोध्या कैंट के बीच चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

    गोरखपुर से अयोध्या की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 12 से 16 जनवरी तक 05011/05012 नंबर की गोरखपुर-अयोध्या कैंट-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    इसे भी पढ़ें-बंद पड़े स्कूल में जली अवस्था में मिला शव, गांव में मची सनसनी

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे। l 05011 नंबर की गोरखपुर-अयोध्या कैंट पैसेंजर गोरखपुर से दोपहर 02:30 बजे रवाना होकर सहजनवां, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर के रास्ते शाम 07:35 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

    05012 अयोध्या कैंट-गोरखपुर पैसेंजर अयोध्या कैंट से रात 09:50 बजे रवाना होकर अयोध्या धाम, मनकापुर, मसकनवा, बस्ती और खलीलाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner