Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: बंद पड़े स्कूल में जली अवस्था में मिला शव, गांव में मची सनसनी

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 12:35 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव में एक बंद पड़े निजी विद्यालय के कमरे में जला हुआ शव मिला है। शव के पास सेंटरिग वाली बल्ली पटरा की लकड़ी भी रखी मिली। वहीं एक महिला ने दावा किया है कि यह ाव उसके पति का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अधजले शव को देखकर गांव में मचा हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव में एक बंद पड़े निजी विद्यालय के कमरे में जली हुआ शव मिला है । शव के पास सेंटरिग वाली बल्ली पटरा की लकड़ी भी रखा मिला। जले हुए शव को गांववालों ने सुबह आठ के बजे के करीब देखा। शव का केवल मध्य भाग ही बचा मिला। पास में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा का चप्पल मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी का दावा है कि यह शव उनके पति का है। उनके गले में चाभी का गुच्छा रहता था, जो मौके पर है और चप्पल भी उन्हीं का है। जला हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली।

    मौके पर एडिशनल एसपी ओपी सिंह,सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण, एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, एसओ रुधौली विजय कुमार दूबे, चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी विशुनपुरवा, फोरंसिक टीम पहुंची हुई है। पुलिस तथ्यों के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है।

    पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच होने तक यह कहना मुश्किल है कि शव किसका है। यह जांच बाद ही शव की शिनाख्त होगी। अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि शव किसका है।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में आधा दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    पुलिस ने यह भी बताया कि जामवंत शर्मा पर करीब 10 वर्ष पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप था, जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गए थे।

    भूमि विवाद को लेकर मारपीट, नौ के विरुद्ध मुकदमा

    बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बढया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता मुनका देवी पत्नी प्रदीप कुमार निवासी लहिलवारा ने तहरीर में बताया कि उनके पति प्रदीप रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। उनकी पुश्तैनी भूमि पर कुछ लोग जबरदस्ती मिट्टी डालकर रास्ते का निर्माण कर रहे थे। जब इसका विरोध किया तो एकराय होकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

    इसे भी पढ़ें-बीटेक पास चोर ने OLX पर बेचे चोरी के 55 मोबाइल फोन, मौज-मस्ती के चक्कर में पहुंचा जेल

    पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अनिल, प्रदीप, राकेश, सत्यनरायन, राजेन्द्र, शांति देवी, करमइता, राधा देवी व सीना देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

    सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल

    कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैहार गांव के निकट बुधवार की दोपहर में मार्ग दुर्घटना में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। महुलानी बुजुर्ग गांव के पूर्व प्रधान रमेश चन्द्र अपनी बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही बैहार गांव के निकट पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। स्वजन पहले सीएचसी कप्तानगंज ले गए। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।