Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान दुरंतो-राजधानी सहित 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल; प्लान बनाने से पहले देखें लिस्ट
कुंभ मेले के दौरान रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रांची रेल मंडल से खुलने वाली 6 ट्रेनों को 29 से 31 जनवरी के बीच रद कर दिया गया है। इनमें दुरंतो राजधानी और संपर्क क्रांति जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सावंत ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। एक ओर रेल प्रशासन महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनाें का परिचालन करने पर लगी हुआ है तो दूसरी एर रेल प्रशासन ने रांची रेल मंडल से चलने वाली दुरंतो, राजधानी सहित 6 ट्रेनों को 29 से 31 जनवरी के बीच रद करने की घोषणा कर दी है।
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सावंत ने अधिसूचना जारी कर दी है।
महाकुंभ के दौरान ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी (Maha Kumbh 2025 Cancelled Trains List)
- 29 जनवरी को आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12826 आनंद विहार - रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
- 30 जनवरी को रांची स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12825 रांची - आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
- 29 जनवरी को भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12281 भुवनेश्वर - नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
- 30 जनवरी को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 12282 नई दिल्ली - भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
- 29 जनवरी को रांची से चलने वाली ट्रेन नंबर 20839 रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
- 31 जनवरी को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 20840 नई दिल्ली - रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
15 जनवरी तक 10 ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली 6 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों में तथा हावड़ा से चलने वाली दो ट्रेनों 09 से 15 जनवरी तक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके और यात्रियों को कंफर्म टिकट आसानी से उपलब्ध हो सके।
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच:
- 09 से 12 जनवरी तक ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला - जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच।
- 09, 10 और 11 जनवरी को ट्रेन नंबर 18011 चक्रधरपुर हावड़ा आद्रा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच।
- 12 जनवरी को ट्रेन नंबर 18012 हावड़ा चक्रधरपुर आद्रा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच।
- 12 जनवरी को ट्रेन नंबर 18014 बोकारो स्टील सिटी - हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच।
- 09 से 12 जनवरी तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला - गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच।
- 09 से 15 जनवरी तक ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा - अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 टीयर कोच।
- 09, 10, 11 और 13 जनवरी को ट्रेन नंबर 18611 रांची - बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच।
- 13 जनवरी को ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 इकोनॉमी कोच।
- 09 से 15 जनवरी तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा - पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
- 12 जनवरी को ट्रेन नंबर 12884 पुरूलिया संतरागाछी रूपसि बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच।
ये भी पढ़ें- पाटलिपुत्र और हाजीपुर से गुजरेगी कानपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, हर सोमवार को चलेगी; पढ़ें पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।