Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाटलिपुत्र और हाजीपुर से गुजरेगी कानपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, हर सोमवार को चलेगी; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 06:02 PM (IST)

    कानपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (Kanpur Bhagalpur Special Train) 13 और 17 जनवरी को छोड़कर प्रत्येक सोमवार को 17 फरवरी तक चलेगी। यह ट्रेन पटना पाटलिपुत्र और हाजीपुर से होकर गुजरेगी। इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और इसका परिचालन तीन अप्रैल तक किया जाएगा।

    Hero Image
    पाटलिपुत्र और हाजीपुर से गुजरेगी कानपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे द्वारा कुंभ मेले के मद्देनजर भागलपुर से कानपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन प्रत्येक सोमवार को 13 एवं 17 जनवरी को छोड़कर 17 फरवरी तक परिचालन किया जाएगा। इससे पटना से गुजरने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, रेलवे ने उत्तरी बिहार के यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने राहत देते हुए गुरुवार से रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन (Raxaul Secunderabad Special Train) का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07006 सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से रवाना की जाएगी।

    तीन अप्रैल से चलेगी रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

    रेलवे के आदेशानुसार, इस ट्रेन का परिचालन तीन अप्रैल तक किया जाएगा। इस ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी बिहार से काफी संख्या में यात्री रोजगार की तलाश में दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में जाते हैं। उन लोगों की सुविधा के लिए रक्सौल से इस ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन सप्ताहिक रखा गया है।

    पटना जंक्शन एवं पाटलिपुत्र होकर चलाई जाएगी मेला स्पेशल ट्रेन

    रेलवे द्वारा कुंभ के श्रद्धालुओं के लिए आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का परिचालन पटना जंक्शन एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

    • सहरसा से टूंडला तक जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन मानसी, खगड़िया, मोकामा, पटना एवं डीडीयू के रास्ते प्रयागराज तक जाएगी।
    • इस ट्रेन का परिचालन 18 जनवरी को सहरसा से किया जाएगा। यह ट्रेन सहरसा से नौ बजे खुलकर 14.45 पटना पहुंचेगी। ट्रेन पटना से डीडीयू होते हुए प्रयागराज तक जाएगी।
    • इसके अलावा, एक ट्रेन 22 एवं 27 फरवरी को सहरसा से रवाना की जाएगी, यह ट्रेन भी पटना जंक्शन होते हुए प्रयागराज के रास्ते टूंडला तक जाएगी।
    • सहरसा से भिंड तक जाने वाली मानसी, खगड़िया, मोकामा, पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन आठ फरवरी को सहरसा से रवाना होगी।
    • रक्सौल से टूंडला जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन 18 फरवरी तक चलाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Ara News: आरा जंक्शन से 3 और ट्रेनों को रेगुलर करने की तैयारी, डीआरएम ने किया निरीक्षण, बढ़ेंगी ये सुविधाएं

    ये भी पढ़ें- Railway WhatsApp Number: रेलवे की वॉट्सऐप सर्विस से यात्रा हुई आसान, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी